Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

युवाओं की राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका , मतदान अवश्य करें – कृष्णा शुक्ला

एस एस आर के द्वितीय चरण में युवाओं के शत प्रतिशत पंजीयन एवं आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ोतरी के उद्देश्य से मेल खेड़ी रोड स्थित पीडीयू एमिनेंट ग्रुप ऑफ़ एज्युकेशनल इंस्टिट्यूट में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीईओ एवं नोडल ऑफिसर स्वीप कृष्णा शुक्ला ने विद्यार्थियों एवं उपस्थित जन को मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र के निर्माण में युवा मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। युवा शत-प्रतिशत मतदान कर देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाएं, सीईओ शुक्ला ने निर्वाचन विभाग द्वारा जारी चार ऑनलाइन एप की जानकारी देते हुए युवा मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप,एवं के वाई सी एप मोबाइल में डाउनलोड करवाया,

युवाओं ने मॉक पोल में उत्साह से किया मतदान
साथ ही सीईओ शुक्ला ने स्वयं मॉक पोल करते हुए विद्यार्थियों से वोटिंग करवा कर उन्हें नोटा बटन की जानकारी दी ।

बनायी शुभंकर मतू की आकर्षक रंगोली और पोस्टर :

इसी दौरान विद्यार्थियों ने रंगों के माध्यम से खूबसूरत रंगोली में चुनाव शुभंकर मतू के संदेश को आमजन तक पहुंचाया, वहीं बालिकाओं ने मतू के आकर्षण पोस्टर को अपनी कूची से तैयार करते हुए उस पर जागरूकता के संदेश द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया।

चलित मानव श्रृंखला बनाकर किया जागरूक
( विजेताओं को पुरस्कार से नवाजा )

स्वीप दल प्रभारी अमित भार्गव ने बताया कि इस दौरान एमिनेंट विद्यालय के नन्हे मुन्ने बालकों ने शत प्रतिशत वोट की आकृति में चलित मानव श्रृंखला बनाते हुए जागरूकता का संदेश प्रसारित किया । पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मनीषा महावर , द्वितीय स्थान पर दीपा गौड तथा तृतीय स्थान पर निकिता मालव रही । वहीं रंगोली प्रतियोगिता में रुचि तिवारी एवं ग्रुप को प्रथम स्थान ,द्वितीय स्थान पर कनिका एंड ग्रुप तथा पूजा एवं उनका ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी विजेताओं को पुरस्कार से नवाजा गया । एमिनेंट ग्रुप के अध्यक्ष अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने की पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों से अपना पंजीयन करवाने की अपील की । इस अवसर पर एमिनेंट ग्रुप के डायरेक्टर डॉ सुधीरा शर्मा ,प्रधानाचार्य डॉ शारदा चतुर्वेदी, प्राध्यापक रितेश शर्मा ,चारु गोयल, स्टाफ ,विद्यार्थी एवं गणमान्य जन् मौजूद रहे, कार्यक्रम संचालन प्राध्यापक डॉ दीपा व्यास ने किया

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत