शाहपुरा न्यूज – विराटनगर तहसील के उपखंड अधिकारी मूलचंद लूनिया का प्रमोशन होने और एडीएम कलेक्टर बनने पर विराटनगर ई सखियों ने एसडीम ऑफिस जाकर उपखंड अधिकारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान ई सखियों ने उनको मिठाई खिलाकर व गुलदस्ता भेंट करके प्रमोशन होने की बधाई दी। उपखंड अधिकारी मूलचंद लूनिया ने बताया की प्रमोशन होना सौभाग्य की बात है मैं सच्ची ईमानदारी से काम करने के लिए मैं सदैव तत्पर रहता हूं। उन्होंने बधाई देने वालों का शुक्रिया अदा किया और बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। इस मौके पर सुनीता नारवाल, पिंकी सैनी, रेखा मीणा, त्रिलोकचंद नारवाल सहित कई मौजूद थे।

Author: liveworldnews
Post Views: 8