AK पटाखा भंडार के तत्वाधान में श्रद्धालुओं को पिलाया ठंडा जल

-गुढागौडजी में पहाड़ी वाली गणेश मंदिर में बही भजनों की रसगंगा

-अलौकिक फूलों से किया भगवान गणेश का श्रृंगार

उदयपुरवाटी l निकटवर्ती गुढ़ा गोरजी में स्थित पहाड़ी वाले गणेश मंदिर पर गणेश चतुर्थी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गयाl श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य देव गणेश जी महाराज की पूजा अर्चना कर मन्नत मांगीl AK पटाखा भंडार द्वारा मंदिर परिसर में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए ठंडे जल की व्यवस्था की गईl इस दौरान अंकेश पोसाना, राहुल सेन, विजय जांगिड़, नरेश मीणा, रामावतार स्वामी सहित कई लोग मौजूद रहेl

ये भी पढ़े : इस जगह पर हुई थी भगवान गणेशजी की उत्पत्ति, गुफा में मौजूद है भगवान शिव की आंखों के निशान

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत