बूंदी, 19 सितंबर। जिले की 16 बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की 160 जरूरतमंद छात्राओं को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी बूंदी द्वारा 1.80 लाख की रेड क्रॉस छात्रवृत्ति दी गई। सचिव अशोक विजय ने बताया कि जिला कलेक्टर कक्ष में जिला कलेक्टर एवं रेड क्रॉस के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने रेड क्रॉस के वाइस चेयरमैन राजेंद्र रावका, कोषाध्यक्ष ध्रुव व्यास कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम पारीक, ओमप्रकाश जैन,अशोक शर्मा, राजीव भंडारी, के सी वर्मा आदि की उपस्थिति में संयुक्त निदेशक श्रीमती तेज कंवर जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र व्यास अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश गोस्वामी तथा महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को 1.80 लाख रुपये का चेक भेंट किया। उल्लेखनीय है कि गत पांच वर्षों से 1.5- 2 लाख की राशि की यह छात्रवृत्ति लगातार रेड क्रॉस सोसाइटी बूंदी द्वारा जरूरतमंद छात्राओं को लगातार दी जा रही है.
ये भी पढ़े : AK पटाखा भंडार के तत्वाधान में श्रद्धालुओं को पिलाया ठंडा जल