शाहपुरा न्यूज – जाजैकला पहाड़ी पर विराजमान खादरसा बाबा के मन्दिर में वार्षिक मेला व विशाल भण्डारा बुधवार को आयोजित होगा। मेले में दूर दूर से लोग आकर खादरसा बाबा के मन्दिर धोक लगाकर खुशहाली की कामना करेंगे। इसके अलावा महिलाएं अपने बच्चों की जात लगाकर जूडला उतरवायेगी। घर-घर में महिलाएं चूरमा, बाटी का भोग लगाकर जोत लेंगी।
मेले में गायक कलाकार प्रकाश स्वामी, संतलाल सैनी, रहिश सैनी, डाँसर सीमा चौधरी, सोनिया गुजरी, कॉमेडियन विके छैला साँस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम पेश करके लोगों को रिझायेगे। मेले की पूर्व संध्या पहाड़ी पर रोशनी की जायेंगी।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 62