रामदेवरा की पैदल यात्रा पूर्ण कर लौटे श्रद्धालु का किया भव्य स्वागत

शाहपुरा न्यूज –  उपखंड के ग्राम बिदारा स्थित प्राचीन श्री रामदेव जी मंदिर से राजस्थान के रामदेवरा तक 650 किलोमीटर की पदयात्रा कर दर्शन करने के बाद पैदल तीर्थयात्री मूलचंद बुनकर, प्रेम देवी बुनकर, सीमा बुनकर आदि मंगलवार को गांव पहुंचने पर मंदिर पुजारी फूलचंद ब्रजवाल के सानिध्य में प्रभूदयाल ब्रजवाल, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ पूरण मल बुनकर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने साफ़ा, शॉल, चुनरी ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया। तीर्थयात्रियों ने यात्रा के अनुभव सुनाए। तीर्थ यात्रियों के आगमन पर उनका भव्य स्वागत कर प्राचीन श्री रामदेव जी मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना की गई।

इस दौरान बाबा रामदेव के जयकारे लगाए गए। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर ने बताया कि 75 वर्षीय मूलचंद बुनकर व 68 वर्षीय प्रेमदेवी बुनकर 8 वीं बार बिदारा से चोमू, रेनवाल, कुचामन, नागौर, फलौदी होते हुए रूणिजा धाम, जैसलमेर की यात्रा पुरी की। बीकानेर के महाराजा गंगासिंह ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद बाबा रामदेव की पैदल यात्रा शुरू की थी, देश में पैदल यात्रा का ट्रेंड बाबा रामदेव के मंदिर से ही बना है। बताया जाता है कि बीकानेर के महाराजा गंगासिंह जब द्वितीय विश्व युद्ध से लौटे थे, तब उन्होंने बाबा रामदेव की पहली पैदल यात्रा शुरू की थी। तभी से लोगों ने हर साल भादवा माह में पैदल पहुंचकर बाबा की समाधि के दर्शन करने शुरू किए। यह ट्रेंड ऐसा शुरू हुआ कि अब हर मंदिर में पैदल जाने का क्रेज बढ़ रहा है।

संभवतया देश का पहला मंदिर है जहां एक माह में 12 से 15 लाख पैदल श्रद्धालु आते है और इनमें से कई सैकड़ों-हजारों किमी लम्बी यात्रा करके पहुंचते है। रास्ते में कई कठिनाइयों आई लेकिन बाबा की श्रद्धा के आगे वह कुछ भी नहीं थी। यही नहीं मेले में हजारों संघ राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा व महाराष्ट्र से पैदल आते है। एक एक संघ में 1 हजार से 3 हजार तक श्रद्धालु शामिल होते है। इस दौरान तीर्थयात्रियों ने बताया कि उनकी तीर्थ यात्रा काफी सुखद और सफल रही। 15 दिनों में पूरी कर बाबा रामदेव महाराज के दरबार में हाजिरी दी और सभी पैदल तीर्थ यात्रियों ने क्षेत्र की समृद्धि, सुख-शांति और अच्छी बारिश की कामना की। इसके साथ ही बाबा रामदेव के दरबार पर विशाल ध्वज चढ़ाया गया। इस दौरान राजकुमार, सचिन बुनकर, विजय कुमार, कमल ब्रजवाल, मनोज कुमार, हार्दिक, पुष्पेन्द्र, मूर्ति देवी, पार्वती देवी, कोमल ब्रजवाल सहित भक्तजन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : शुद्ध जल के लिए होगा आंदोलन – पार्षद दीपक मुदगल

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत