बूंदी 20 सितंबर। गत सोमवार को रक्तदांतिका माताजी मंदिर सथूर (हिंडोली) में पुजारियों पर हुए प्राणघातक हमले को लेकर दोषियों की गिरफ्तारी एवं पुजारी प्रोटेक्शन बिल लागू करवाने के विषय में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम पर जिला कलेक्टर बूंदी को पुजारी सेवक महासंघ के जिलाध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने, पुजारी प्रोटक्शन बिल लागू करने एवं धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की गई ।
इस दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रुपेश शर्मा बूंदी,पुजारी सेवक महासंघ के जिला महामंत्री संदीप चतुर्वेदी, जिला सचिव दुर्गाशंकर पाराशर, के. पाटन तहसील अध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा, विप्रसेना जिला अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश जोशी,विप्र महापंचायत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मधुसूदन गौतम,कालू कटारा, माधवप्रसाद विजयवर्गीय, एडवोकेट विनोद श्रंगी, एडवोकेट कमलेश त्रिपाठी, राजेंद्र शर्मा सथूर, दौलत शर्मा नमाना, गौरीशंकर पाराशर, महावीर पाराशर, नैनवा तहसील अध्यक्ष महेश स्वरुप शर्मा, सत्यनारायण दाधीच, जगदीश बैरागी, रामचरण बैरागी, सर्व ब्राह्मण महासभा शहर अध्यक्ष पीयूष शर्मा, गिरिराज प्रजापत, दयाराम गुर्जर, निरंजन श्रंगी, रक्तदांतिका माताजी समिति अध्यक्ष त्रिलोक कुमावत, बूंदी ग्रामीण तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार योगी सहित जिले भर के पुजारी एवं अन्य संगठनों के लोग मौजूद रहे।
यह जानकारी पुजारी सेवक महासंघ के जिला सचिव एडवोकेट दुर्गाशंकर पाराशर ने दी।
ये भी पढ़े : उदयपुर में सरकारी स्कूल के गर्ल्स टॉयलेट में मिली नवजात, बच्ची की आवाज आई तो पता चला, टीचर्स के उड़े होश