Search
Close this search box.

पचलंगी मातेश्वरी कुश्ती दंगल में 2 अक्टूबर को महिला व पुरुष पहलवानों द्वारा दिखाए जाएंगे दाव पेंच

-स्वर्गीय छोटेलाल यादव के सुपुत्रों द्वारा पचलगी कुश्ती दंगल में पत्रकारों व पहलवानों का होगा सम्मान

-वीरेंद्र यादव व महावीर यादव द्वारा होगा पत्रकारों व पहलवानों का सम्मान

-गांधी जयंती पर आयोजित होने वाले कुश्ती दंगल को लेकर तैयारियां जोर-जोर से

-बल व बुद्धि का खेल है कुश्ती या ……… मदनलाल भावरिया

उदयपुरवाटी l निकटवर्ती पचलंगी गांव में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर आयोजित होने वाले मातेश्वरी कुश्ती दंगल में महिला व पुरुष पहलवानों द्वारा दांव पेंच दिखाए जाएंगे l 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कुश्ती दंगल को लेकर तैयारियां जोर-जोर से की जा रही है l मेला कमेटी अध्यक्ष मदनलाल भावरिया मेले को सफल बनाने के लिए अपनी टीम के साथ गांव-गांव व ढाणी ढाणी मे निमंत्रण पत्र देकर लोगों को आने का न्योता दे रहे हैं l मदनलाल भावरिया के अनुसार इस बार आयोजित होने वाला मेला शानदार व जानदार भरेगा l

मेला कमेटी अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को बताया की कुश्तीया बल व बुद्धि का खेल है l मेले में हरियाणा, पंजाब ,रोहतक ,दिल्ली ,गुड़गांव ,गणेश्वर सहित कई राज्यों से पहलवान आकर महिला व पुरुष पहलवान दाव पेच दिखाएंगे l पचलंगी के लाल स्वर्गीय छोटे लाल यादव के सुपुत्र वीरेंद्र कुमार यादव एवं महावीर यादव के द्वारा कुश्ती दंगल के दौरान पहलवानों एवं पत्रकारों का सम्मान भी किया जाएगा l

ये भी पढ़े : गोनेर पहुंची भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत