गोविन्द भारद्वाज ने ऑपरेशन से बछडे का मल द्वार बनाकर जान बचाई

शाहपुरा न्यूज – हमेशा बेजुबान पशु पक्षियों की जान बचाने वाले एलएसए गोविन्द भारद्वाज ने एक अनूठी मिशाल पेश की है। मंगलवार को बड़नगर निवासी महेन्द्र सिंह की गाय ने एक बछड़े को जन्म दिया जिसके जन्म से ही मल द्वार नही था जो गोबर नही कर पा रहा था बछड़ा परेशान हो रहा था। बछड़े को लेकर पशुपालक ने पावटा पशुचिकत्सालय ले जाकर एलएसए गोविन्द भारद्वाज को अपनी पीड़ा बताई। भारद्वाज ने बड़ी मशक्कत करते हुए अविलम्ब बछड़े का आधे घण्टे तक सफल ऑपरेशन करके कृत्रिम मल द्वार बनाकर बछड़े की जान बचाई बछड़े के पेट से करीब एक से डेढ़ लीटर मल बाहर निकाला। भारद्वाज ने बताया कि मंगलवार से बछड़ा गोबर करके के लिए जोर लगा रहा था बार -बार तड़प रहा था एवं पेट पर आफरा बन रहा था।

आपरेशन के बाद बछड़े ने राहत की सास ली। इस दौरान सरदार मल यादव, वीए सतीदान यादव, राकेश यादव, श्याम सुन्दर, किरोडी मीणा, सुभाष यादव आदि उपस्थित थे। पशु चिकित्सकों की हड़ताल होने के बाद भी अन्य स्टाफ सहायक सूचना अधिकारी पशु चिकित्सा सहायक एवं पशुधन सहायक पशु चिकित्सालयों की व्यवस्था पूरी तरह सुचारू रूप से चला रहे है। जो बहुत अच्छी तरह से व्यवस्था चल रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत