अंबेडकर भवन व  बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण समारोह आयोजित 

शाहपुरा न्यूज – ग्राम पंचायत बड़नगर मे अम्बेडकर भवन का उद्घाटन व डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण समारोह मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री व गृहराज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, विधायक इंद्राज सिंह गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि हमें अम्बेडकर के नारे को अमल में लाना होगा और शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो। इस राह पर चलना है तभी उनका सपना पुरा होगा। इस दौरान अम्बेडकर विचार मंच शाखा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सरपंच रामकरण यादव का भी स्वागत किया और शानदार अंबेडकर भवन बनाने के लिये धन्यवाद किया। कार्यक्रम में हजारों की संख्यां में लोगों ने भाग लिया।

वहीं दूर दराज के कई गांवों से  अंबेडकर के कार्यकर्ता डीजे के साथ पहुंचे। कार्यक्रम में कलाकारों के द्वारा शानदार राजस्थानी संस्कृति पर गानों की धूम मचाई। इस दौरान बालमुकुंद डिंगवाल व्याख्याता, अध्यक्ष- शि‍‍म्भू दयाल, किराड़ डॉ भीमराव अंबेडकर विचार मंच बड़नगर व उनकी टीम ने सभी लोगों का स्वागत व सम्मान किया गया। इस मौके पर   पूरण मल धानका, मेघराज बसवाल, रमेश चंद धानका, भागीरथ मल बुनकर, कैलाश चंद आर्य, रमेश नारवाल, सुरेश कुमार, सुन्दर लाल बुनकर, दिलीप कुमार, रामपाल रैगर, कैलाश चंद धानका, महेन्द्र कुमार, गिरधारी लाल धानका सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत