Search
Close this search box.

डोल मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता का दिया सन्देश

बारां, 27 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र गुप्ता व जिला स्वीप नोडल अधिकारी कृष्णा शुक्ला के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत डोल मेला बारां में स्वीप गतिविधि के अर्न्तगत आमजन को मतदान के महत्व के प्रति समझ विकसित करने के उददेश्य से स्वीप टीम के सदस्य राजेश गौतम, महिपाल सिंह एवं टीम द्वारा डोल मेले में रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पूर्ण ड्रेस व नृत्य के साथ मतदाता जागरूकता गीत गाकर मतदान जागरूकता का सन्देश दिया।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 01 अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व अन्य ऐसे पात्र मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है परन्तु मतदाता सूची में जिनका नाम दर्ज नहीं है ऐसे शत प्रतिशत पात्र मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुडवाने हेतु प्रेरित किया व निर्वाचन विभाग के सक्षम एप वोटर, हेल्प लाइन, एप के-वाईसी, एप सी-विजिल एप के बारे में उपस्थित जन समूह को जानकारी देकर इन एप का उपयोग करने हेतु जागरूक किया।

ये भी पढ़े : धौलपुर में जलभराव की समस्या – फूटा लोगों का गुस्सा, कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर लगाया जाम

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत