भाजपा नेता रामबाबू शर्मा के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर सहित विभिन्न कार्यक्रम, लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने भी दी बधाई

बूंदी 27सितंबर। भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामबाबू शर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर बुधवार को बूंदी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित भाजपा के कई प्रदेश स्तरीय नेताओं एवं विधायकों ने दूरभाष पर रामबाबू शर्मा को जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। भाजपा विधानसभा मीडिया संयोजक प्रवीण सैनी ने बताया कि भाजपा नेता रामबाबू शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर रामबाबू शर्मा के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को प्रातः काल बूंदी शहर के विभिन्न स्थानों पर पक्षियों को दाना डालने के पश्चात जिला पशु चिकित्सालय में बीमार एवं घायल गोवंश को हरा चारा वितरित किया गया।

वहीं रामबाबू शर्मा ने खोजा गेट गणेश मंदिर में संचालित गणपति सेवा आश्रम में निराश्रित एवं असहाय लोगों को भोजन कराया। दोपहर बाद बायपास रोड स्थित हरियाली रिसोर्ट में समर्थकों द्वारा रामबाबू शर्मा के दीर्घायु जीवन की कामना को लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थको ने बढ चढ कर भाग लिया। इस दौरान तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष छीतर लाल राणा, उपाध्यक्ष तेज नारायण दुबे, सीताराम सैनी, प्रवक्ता अनिल जैन, प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ सत्यनारायण गौतम, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष भारत कुमार वर्मा, शहर अध्यक्ष महावीर खंगार, तालेड़ा मंडल अध्यक्ष दुर्गा शंकर चौधरी, नंद बिहारी चौधरी, नवीन चौधरी, मांगीलाल वैष्णव, बंबोरी सरपंच कुलदीप सिंह, प्रॉपर्टी व्यवसायी गुंजन शर्मा, कालू कटारा सहित कई लोग मौजूद रहे।

बधाइयां देने वालों का लगा रहा तांता –

जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामबाबू शर्मा को सुबह से ही बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा। समर्थकों एवं नेताओं ने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप में रामबाबू शर्मा को जन्म दिवस के शुभकामनाएं प्रेषित की। जन्मदिवस के अवसर पर सोशल मीडिया पर भी रामबाबू शर्मा छाए रहे। वहीं रामबाबू शर्मा ने जन्म दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित करने वाले सभी समर्थकों एवं शुभचिंतकों का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

61वें जन्मदिन पर हुआ 61 यूनिट रक्तदान –

रक्तदान शिविर में अमित बजाज, महेश शर्मा, हिमांशु शर्मा, अब्दुल गफूर, रमेश कुमार, शाहरुख, मुकुट बिहारी, सीताराम उतराना, आदिल, मुकेश नंदवाना, राहुल शर्मा, पीयूष शर्मा, गुंजन शर्मा, भूपेंद्र सिंह, अल्तमस, सोहेल, अदनान, रशीद, सफ्फार, पुलकित शर्मा, अक्षय शर्मा, ऋषभ श्रीवास्तव, विकास मंडल, हेमंत नायक, विकास नायक, अजय नायक, बबलू योगी, समर्थ व्यास, कुनाल शर्मा, पुरुषोत्तम यादव, आकाश वर्मा, राहुल सेन, नदीम, जॉनी वर्मा, विष्णु सुमन, अनूप शर्मा, अनुज व्यास सहित कई युवाओं ने भाजपा नेता रामबाबू शर्मा के दीर्घायु जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उत्साह के साथ रक्तदान किया।

ये भी पढ़े : विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत