कोटा 28 सितंबर। श्री मंगलमय चमत्कारी धाम विज्ञान नगर पर श्री गणेश महोत्सव के तहत विशाल आम भंडारा संपन्न हुआ गणपति महोत्सव के तहत श्री मंगलमय चमत्कारी अखाड़ा के साथ भव्य बजे नाचते हुए महिलाओं एवं करतबो के साथ श्री गणपति विसर्जन किया।
मंदिर के महंत पंडित अशोक तिवारी ने बताया कि वर्षों से चले आ रहे गणेश महोत्सव के तहत श्रद्धालुओं एवं जन सहयोग के माध्यम से विशाल भंडारे का आयोजन श्री मंगलमय चमत्कारिक धाम पर रखा गया भंडारा में हजारों लोगों ने प्रसादी ली।
मंदिर के अध्यक्ष एवं पार्षद कपिल शर्मा व महामंत्री सुरेश लखेरा ने बताया कि श्री गणेश महोत्सव के तहत गणपति जी की आरती आयोजित की वहीं विभिन्न कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में ही आयोजित किए विशाल भंडारे का आयोजन भी जन सहयोग से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया।
श्री मंगलमय चमत्कारी धाम के कोषाध्यक्ष के के शर्मा कमल एवं निर्माण प्रभारी हरीश सोनी ने बताया कि श्री गणेश आरती के साथ गाजे बाजो से आरती, अखाड़ा में पटटेबाजो के द्वारा अखाड़ा उस्ताद पुरुषोत्तम सेन बबलू के नेतृत्व में अलग-अलग तरह के करतब दिखाते हुए गणपति जी का विसर्जन किया गया।
ये भी पढ़े : राजस्थान में शनिवार से मानसून की पूरी तरह से विदाई, जानें अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल