बूंदी। कचरा मुक्त भारत थीम पर 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक क्रियान्वित किए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2023 के तहत रविवार को महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष नागर सागर कुण्ड पर ( एक तारीख- एक घंटा श्रमदान) में श्रमदान किया गया। नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक निजामुद्दीन, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं आमजन ने सफाई कार्य कर श्रमदान किया और लोगों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
अग्रणी बैंक के समन्वय से सभी बैंकों के स्टाफ, आमजन , वृद्धजन , छात्रों द्वारा स्वच्छता हेतु श्रमदान सार्वजनिक पार्क , वार्ड न. 6, विकास नगर रविवार को सीएडी ऑफिस तालेडा, कृषि उपज मंडी , हिंडोली, सुखाड़िया सार्वजनिक पार्क, लखेरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, झाली जी का बराना मे किया गया।
अभियान का उद्देश्य सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से एक जन आंदोलन (लोगों का आंदोलन) उत्पन्न करना है । यह अभियान जनता के बीच स्वैच्छिकता और सामुदायिक भागीदारी की भावना को पुनर्जीवित कर रहा है। इस अभियान ने स्वच्छता को प्रत्येक व्यक्ति का कार्य बनाने के वार्षिक अभियान के उद्देश्य को हासिल किया है।
यह अभियान दर्शाता है कि उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं जब व्यक्ति, समुदाय और सरकारी एजेंसियां एक साझे दृष्टिकोण के साथ एकजुट होती हैं और श्स्वच्छ भारतश् मिशन जैसे मिशन की दिशा में काम करती हैं।
अभियान मे घनश्याम मीना, अग्रणी जिला प्रबन्धक, उप क्षेत्रीय प्रमुख, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसपी शारदा, सुनील मालव , सहायक अग्रणी जिला प्रबन्धक,अनिल पंचोली, कृषि अधिकारी , डीपी काबरा वित्तीय साक्षरता सलाहकार, शैलेश सोनी वार्ड पार्षद , देवेंद्र वैष्णव (आईसीआईसीआई बैंक ), नरोत्तम सांखला (एचडीएफ़सी बैंक), लक्ष्मण सिंह हाड़ा , वृद्धजन एवं कॉलोनी वासियों ने श्रम दान कर इस अभियान मे बढ़ चढ़कर भाग लिया।
यह भी पढ़ें: महेंद्र पोरवाड़ बने पुनः जोधपुर संभाग अध्यक्ष