Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

विश्वास के 9 वर्ष पूर्ण, विजन डायग्नोस्टिक सेंटर ने मनाया स्थापना दिवस।

विश्वास के 9 वर्ष पूर्ण, विजन डायग्नोस्टिक सेंटर ने मनाया स्थापना दिवस।

सफलता के 9 वर्ष के उपलक्ष पर विजन डायग्नोस्टिक सेंटर पर पहुंचे सीजेएम सुरेंद्र शर्मा।

 

जयपुर के मालवीय नगर स्थित प्रधान मार्ग पर विजन डायग्नोस्टिक सेंटर ने आज अपने मेडिकल जांच कार्य के 9 वर्ष सफलता पूर्ण पूरे किए। आज विजन डायग्नोस्टिक सेंटर पर सीजेएम सुरेंद्र शर्मा ने अपनी जांच करवा कर दसवें वर्ष में प्रवेश करवाया। वहीं जांच कराने के बाद सीजेएम ने आने वाले सभी मरीजों की जांच को आज 60% छूट देने और बीपी शुगर की जांच निशुल्क करने की बात कही।

वहीं मालवीय नगर और जयपुर के काफी सारे लोग जांच करने के लिए विजन डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंचे। सीजेएम ने केक कटवा कर दसवें वर्ष का शुभारंभ किया। इस मौके पर चूरु नगर पालिका के सीओ नवीन कुमार शर्मा, डॉ रश्मि बक्शी, डॉ सुनील गुप्ता (गैस्ट्रोएंटरोलॉजी) सुनील कुमार शर्मा (एसके डायग्नोस्टिक सेंटर) प्रदीप सोलंकी, आशीष शर्मा, विजय कुमार कालानी, आनंद सिंह, प्रहलाद कुमार, मुकेश चौहान और मय लैब स्टाफ काफी लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर लैब संचालक बृजपाल लोधा एवं डॉ मनिका गुप्ता ने बताया कि हमारी लैब की प्रमाणिकता ने आज हमें जांच में सिरमौर बनाया है। विजन लैब के सह संचालिका डॉक्टर मनिका गुप्ता ने हर्ष के साथ बताया की समस्त राज्य भर के रोगियों को हमने सस्ती सुलभ एम विश्वसनीय जांचे रिपोर्ट उपलब्ध करवाई हैं। जिसके कारण ही आज हम विजन डायग्नोस्टिक को 9 वर्ष बड़े हर्ष के साथ मना रहे हैं।

डॉ गुप्ता ने बताया कि भविष्य में भी हम लोगों को अत्यधिक आधुनिक जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराते रहेंगे और उन जांच रिपोर्ट की प्रमाणिकता ही हमारी पहचान होगी।

उन्होंने विशेष रूप से जयपुर वासियों को धन्यवाद दिया कि उन्होंने जो विज़न डायग्नोस्टिक में अपना विश्वास जताया है व विश्वास को कायम रखेंगे लैब संचालक बृजपाल लोधा एवं डॉ मनिका गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल में भी उन्होंने कोरोना रोगियों को भी प्रमाणिक जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराई जिसके कारण से आज संपूर्ण राज्य में प्रमाणिकता का दूसरा नाम विजन डायग्नोस्टिक सेंटर के रूप में जाना जाता है।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत