Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सफाई कर्मचारियों के प्रकरणों का संवेदनशीलता से निस्तारण करें अधिकारी- आयोग सदस्य राहुल

बूंदी, 3 अक्टूबर। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य राहुल महाराज बुधवार को बूंदी के दौरे पर रहे। उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय निकाय के अधिकारियों एवं संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए।

आयोग सदस्य ने कहा कि सफाई कर्मचारियों से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रकरणों को संवेदनशीलता से लिया जाकर उनका निस्तारण किया जाए। सफाई कर्मचारियों की सेवा सराहनीय है। हमारा दायित्व है कि आमजन की सेवा करने वाले कार्मिकों को सम्पूर्ण सम्मान व सुविधा मिले।

उन्होंने कहा कि आयोग निरंतर सफाई कार्य में लगे सफाई कर्मियों के हितों के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप आयोग सफाई कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा मानकर उन्हें भी आरजीएचएस का लाभ दिलाने का हर संभव प्रयास कर रहा है जिसमें आयोग काफी हद तक सफल रहा है।

उन्होंने कहा कि जिले के नगर निकायों में जिन सफाई कर्मचारियों को आरजीएचएस का किसी भी कारणवश लाभ नहीं मिल रहा है उन्हें इसका लाभ मिलने में आ रही किसी भी प्रकार की समस्या और कमी को दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों के माध्यम से लगे सफाई कर्मचारी का भुगतान समय पर हो और उनका पीएफ व एसआई कटे।

उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के वेतन भुगतान के मामलों में सक्रिय और त्वरित निस्तारण हो व कोई प्रकरण पेंडिंग न रहे। कार्मिकों को न्यूनमत पारिश्रमिक मिलने की सुनिश्चितता हो तथा ठेके पर काम करने वाले कार्मिकों के नियमित व सम्पूर्ण वेतन भुगतान के लिए ठेकेदारों को पाबंद किया जाए। सफाई व्यवस्था की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि सीवरेज आदि के उपयोग की समुचित मॉनिटरिंग की जाए ताकि सार्वजनिक व्यवस्था प्रभावित न हो। उन्होंने अनुजा निगम में सफाई कर्मचारियों को ऋण स्वीकृति के आवेदनों की जानकारी लेते हुए आवेदनों को बढ़ाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उन्होंने नगर निकाय अधिकारियों से सफाई कर्मचारियों के वेतन भुगतान, आरजीएचएस कटौती एवं लाभ मिलने, जीपीएफ व एसआई कटौती, पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति, समर्पित अवकाश, वरिष्ठता सूची, सुरक्षा उपकरणों, चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत सफाई कार्मिकों, नई भर्ती एवं ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों से संबंधित विस्तृत जानकारी ली। नगर परिषद आयुक्त मोती शंकर नागर ने आयोग सदस्य को सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) नवरत्न कोली, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ पी सामर , नगर पालिका नैनवा, केशोरायपाटन के अधिशासी अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत