Search
Close this search box.

बेजुबान जीवों की सेवा में हमेशा दिन रात समर्पित रहते है गोविन्द भारद्वाज

शाहपुरा न्यूज – कहते है कि भगवान ने मनुष्य को पृथ्वी पर बेजुबान जीवों के कष्ट दूर करने के लिए भेजा है। इस कथन सत्य करने वाले पावटा तहसील के ग्राम भांकरी निवासी एलएसए गोविन्द भारद्वाज है जो कि दिन हो या रात बेजुबान पशु पक्षियों के रक्षा मे जुटे रहते है। इस कार्य में पूरा मार्ग दर्शन बड़े भाई प्रसिद्ध ज्योतिषी पं डॉ गौरीशंकर शर्मा का है। भारद्वाज की नियुक्ति पशुपालन विभाग मे 8 अक्टूबर 2013 से पशुधन सहायक के रूप मे हुई थी। भारद्वाज ने अब तक सेवा काल में 22462 गाय, 2215 नील गाय, 1715 मोर, 142 बन्दर, 56 लंगूर, एक जरख, तीन बाज, दो बिज्जू, सात सौ से अधिक छोटे दरिन्दों का उपचार किया। इसके अलावा 201 वन्य जीवों के ऐसे बच्चों का निप्पल एवं बोतल से दूध पिलाकर पालन पोषण किया है जिनकी मॉ मर गयी या जंगल में छोड़कर चली गई। छःहजार लावरिश गायों के प्लास्टर उन्हें चलने योग्य बनाया।

इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आये दिन सड़क हादसे में घायल होकर गायों के पैर टूट जाते है तो भारद्वाज़ उनके प्लास्टर कर उनको चलने योग्य बनाते है। इन्होंने छ हजार गायों के प्लास्टर कर उनको चलने योग्य बनाया है। 23 लावारिश पशु पक्षियों को कुंए से सकुशल निकालकर उनकी जान बचाई है। भारद्वाज ने सम्पूर्ण क्षेत्र अब डॉ गौरीशंकर शर्मा, मोहित शर्मा एवं दिव्या शर्मा के साथ मिलकर कुंए मे गिरकर घायल हुए 23 पशुओं को सकुशल निकाल उपचार कर उनकी जान बचाई। भारद्वाज दिन हो रात हमेशा पावटा शाहपुरा विराटनगर कोटपूतली बानसूर नारायणपुर क्षेत्र मे बेजुबान जीवों का उपचार करने जाते है एवं उपचार मे आने वाली दवा एवं अन्य खर्चे स्वयं वहन करते है।

इसके अलावा कोरोना काल में जहाँ लोग अपना एवं अपनों का जीवन बचाने लगे हुए थे। उस समय भारद्वाज डॉ गौरीशंकर शर्मा मोहित दिव्या बेजुबान घायल पशु पक्षियों का जीवन बचाने में जुटे हुए थे। कारोना काल में हजारों पशु पक्षियों की जान बचाई । इन्होंने गत वर्ष गायों में फैली लम्पी स्कीन बीमारी के दौरान 1500 से अधिक गायों की जान बचाई। खास बात है यह कि इनके बैग में हमेशा निप्पल सहित दो बोतल रहती है। बेजुबान पशुओं के बच्चो को बोतल दिखते ही वे दौड़े चले आते है। जब ये बच्चे बड़े हो जाते है तब इन्हें जंगल मे छोड़ दिया जाता है। इनका बेजुबान पशुओं के प्रति प्रेम हम सबको प्रेरणा देता है।

यह भी पढ़ें : चूरू में बच्चे को ठंडा के नाम पर पिलाया तेजाब, मासूम बोलने की स्थिति में नहीं, ये है पूरा मामला

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत