सांसद दुष्यंत सिंह ने ठहराव वाली गाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, सालपुरा एवं झालावाड़ रोड़ स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की सौगात

कोटा 05 अक्टूबर,2023। यात्रियों और आमजनता की मांग पर रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 19037/19038 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस, 19019/19020 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस का झालावाड़ रोड़ स्टेशन पर प्रयोगिक ठहराव 01 मिनट एवं गाड़ी संख्या 22983/22984 कोटा-इंदौर-कोटा एक्सप्रेस का सालपुरा स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव प्रारम्भ कर दिया गया है।

प्रथम दिन 04 अक्टूबर को ट्रेनों के ठहराव पर गाड़ी संख्या 22983 कोटा-इंदौर एक्सप्रेस सुबह सालपुरा 07:53 बजे आगमन होने पर एवं गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस दोपहर 13:24 बजे तथा गाड़ी संख्या 19019 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार एक्सप्रेस दोपहर 15:39 बजे झालावाड़ रोड़ स्टेशन पर आगमन होने पर गाड़ी संचालन करने वाले लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट का सांसद झालावाड़-बारां दुष्यंत सिंह ने जनप्रतिनिधियों और यात्रियों के साथ साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया एवं गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सालपुरा एवं झालावाड़ स्टेशन के यात्रियों को गाड़ियों के ठहराव की सौगात मिलने पर आमजनमानस में अति उत्साह दिखा। ट्रेनों का ठहराव यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की दिशा में सकारात्मक कदम है जिससे सालपुरा एवं झालावाड़ रोड़ स्टेशन के यात्रियों को आवागमन का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य धीरज गुप्ता एवं भारी संख्या में यात्री मौजूद रहे।

रेलवे की ओर से कोटा मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (टी एंड आई) आर.आर.के. सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक किशोर कुमार पटेल, सहायक परिचालन प्रबंधक शशि भूषण एवं सहायक मंडल इंजीनियर उपस्थित रहे। सांसद ने रेल प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सालपुरा एवं झालावाड़ रोड़ स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव पर आभार प्रकट किया।

ये भी पढ़ें- जापान में भूकंप – 6.6 तीव्रता, सुनामी की चेतावनी जारी, एक मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत