-ग्राम पंचायत ई मित्र संचालक संघ समिति राजस्थान कल से करेगी कार्य का बहिष्कार।
आज दिनांक 5 अक्टूबर को समस्त राजस्थान के प्रत्येक ग्राम पंचायत में ई-मित्र प्लस ऑपरेटर द्वारा काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार किया गया। वहीं सरकार को यह आगाह किया कि अगर आचार संहिता से पहले सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं की तो आने वाले चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
हम समस्त 11341 ई मित्र प्लस ऑपरेटर आने वाले चुनाव में वोट की चोट से वर्तमान पार्टी को जवाब देंगे. प्रदेशाध्यक्ष मानसिंह राठौड़ ने बताया कि प्रदेश के समस्त भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर पिछले 2014 में ई-मित्र प्लस ऑपरेटर सरकारी मशीन ई-मित्र प्लस का संचालन निशुल्क रूप से कर रहे हैं। तथा सरकार की विभिन्न सरकारी योजना जिसमें प्रमुख मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वस्थ बीमा योजना में लोगों को नि शुल्क पंजीयन वह जनकल्याणकारी योजनाओं में आमजन लाभान्वित करवाने में अहम योगदान दे रहे हैं। और वर्तमान में चल रही महंगाई राहत कैम्पों में समस्त ई-मित्र प्लस ऑपरेटर की ड्यूटी लगाई गई इसका भी कोई मानदेय नहीं दिया गया। ग्राम पंचायत ई मित्र संचालक संघ समिति की निम्न मांगे सरकार के सामने रखी गई है।
राजीव गांधी सेवा केंद्र पर कार्यरत सभी ई-मित्र प्लस ऑपरेटर को मानदेय दिया जाए।
शासन सचिव जयपुर के 10 अगस्त 2021 को जारी आदेश के अनुसार सभी ऑपरेटर को ईमित्र प्लस ऑपरेटर को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में नियुक्त करने की मांग है।
ग्राम पंचायत ई मित्र संचालक को सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा हटाने की बाध्यता समाप्त की जाए.
ग्राम पंचायत ई मित्र प्लस संचालकों का विभाग निर्धारित किया जाए एवं सरकारी ई-मित्र व प्राइवेट ईमित्र के ए और बी कैडर बनाया जाए।
इन सभी मांगों को लेकर काफी लंबे समय से इनका विरोध बार-बार सरकार के सामने आ रहा है लेकिन सरकार उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। इसी विरोध के चलते आज काली पट्टी बांधकर इनके वीडियो कॉन्फ्रेंस का विरोध किया गया।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 107