पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी प्रबंध रहे सुनिश्चित- जिला निर्वाचन अधिकारी

बूंदी, 7 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव, 2023 को लेकर की गई तैयारियों की शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने बैठक लेकर प्रकोष्ठवार समीक्षा की। इसमें आगामी आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में व्यापक विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए राजनीतिक दलों तथा योजनाओं के प्रचार प्रसार संबंधी विज्ञापनों को सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक स्थानों से हटाने के लिए चिन्हित कर लिया जावे, ताकि आचार संहिता लागू होने पर इनको शीघ्र हटा लिया जावे। सरकारी विद्यालयों में ऐसी सामग्री के संबंध में संबंधित संस्था प्रधान से सूची प्राप्त की जावे।

उन्होंने निर्देश दिए कि फेक न्यूज के संबंध में सभी विभाग उनसे संबंधी ऐसी किसी भी सूचना मिलने पर तुंरत अपनी वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए इसका खंडन सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को सी विजल एप का प्रशिक्षण दिलवाया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि यातायात प्रकोष्ठ निर्वाचन के दौरान उपयोग हेतु बसों मांग भिजवाए। उन्होंने निर्देश दिए कि चुनाव निर्देशिका में चुनाव से सम्बद्ध अधिकारियों के मोबाइल व दूरभाष नम्बर की जानकारी सही हो।

डॉ. गोस्वामी ने निर्देश दिए कि निर्माणाधीन कार्यों तथा स्वीकृत किए गए कार्यों सूची बनाई जावे। इसका विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि ईसीआई द्वारा जारी किए गए सभी एप की जानकारी रखें।

बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज परिडवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) नवरत्न कोली, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीशचन्द्र मीणा, जिला रसद अधिकारी शिवजी राम जाट, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक महेंद्र पाल, सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े : कोटा में दिनदहाड़े बीच सड़क पर महिला की गला काटकर हत्या, खुद थाने जाकर पुलिस के सामने किया सरेंडर

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत