Search
Close this search box.

जिला प्रमुख ने किए 20 करोड़ के विकास कार्यो के लोकार्पण एवं शिलान्यास

-कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न ४६ भाजपाई, भाजपा छोड कांग्रेस में हुए शामिल

बारां 07 अक्टूबर। जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया द्वारा विधानसभा क्षेत्र अन्ता में 20 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित एवं स्वीकृत कार्यो के लोकार्पण/ शिलान्यास किए गए। इस दौरान ईश्वरपुरा में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में ग्राम ईश्वरपुरा एवं रूण्डी के 46 गुर्जर समाज के भाजपा कार्यकर्ता भाजपा छोडकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।

ब्लॉक अध्यक्ष मांगरोल रामस्वरूप बैरवा ने बताया कि अंता विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रातडिया, ईश्वरपुरा, भटवाडा, हिंगोनिया, बोहत, महुआ, किशनपुरा एवं महलपुर में राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा करोड़ो रूपए की लागत से सामाजिक, धार्मिक एवं विकास कार्य स्वीकृत करवाए गए है जिनमें 20 करोड की लागत के पूर्ण हो चुके तथा स्वीकृत कार्यो का जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया के मुख्य आतिथ्य में लोकार्पण/शिलान्यास किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने कहा कि ढाई साल कोरोना महामारी में गुजर जाने के बावजूद राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा अंता विधानसभा क्षेत्र सहित बारां जिले में करोडो रूपए की लागत से ऐतिहासिक सामाजिक, धार्मिक एवं विकास के कार्य करवाए गए है। आमजन से जुडे हुए क्षेत्र सिंचाई, पेयजल, सडक, चिकित्सा, बिजली, शिक्षा आदि क्षेत्रों में करोडो रूपए के कार्य स्वीकृत करवाए गए है।

कोरोना महामारी के दौरान चिकित्सा सुविधाओं की आवश्यकता महसूस हुई तथा इसी चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बारां में मेडिकल कालेज, सीएचसी मांगरोल एवं अन्ता को उप जिला चिकित्सालयों मेें क्रमोन्नत, अन्ता में ट्रोमा सेन्टर सहित कई सीएचसी, पीएचसी को क्रमोन्नत करवाया गया। शिक्षा के क्षेत्र में सीसवाली में राजकीय महावि़द्यालय, जिले में 2 कृषि महाविद्यालय बारां एवं शाहबाद में, अंता विधानसभा क्षेत्र सहित जिले में 100 महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम विद्यालय, सीसवाली में माइनिंग यूनिवर्सिटी, छात्र-छात्राओं के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु बारां, अंता एवं मांगरोल में लाइब्रेरी स्वीकृत करवाई गई। पेयजल के लिए अंता-बल्देवपुरा-नागदा 35 करोड की परियोजना, सायगढ 58.42 करोड की परियोजना, सिंगोला 34.10 करोड सहित अंता, बारां, मांगरोल के जो गांव बडी पेयजल परियोजनाआंे से वंचित थे उनको परवन में जोडे जाने हेतु 250 रूपए का प्रावधान रखा।

46 भाजपाई, भाजपा छोड हुए कांग्रेस में शामिल- बैरवा ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर ग्राम ईश्वरपुरा, रूण्डी के गुर्जर समाज के 46 व्यक्ति भाजपा छोडकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए जिनका श्रीमती उर्मिला जैन भाया द्वारा स्वागत करते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल किया गया।

ये भी पढ़े : पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी प्रबंध रहे सुनिश्चित- जिला निर्वाचन अधिकारी

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत