भरतपुर, जेसीआई इंडिया द्वारा कोटा में होटल तिरूपति रिसोर्ट में वार्षिक ज़ोनकोन 2023 का आयोजन किया गया । ज़ोनकोन में पूरे राजस्थान के जोन पाँच के लगभग 45 अध्यायों ने भाग लिया ज़ोनकोन में विभिन्न कैटेगरी में कई प्रतियोगिताओं आयोजित की गई जिसमें इफेक्टिव पब्लिक स्पीच में जेसीआई भरतपुर जूनियर जेसी सात्विक विजेता रहे एवं ज़ोनकोन द्वारा आयोजित डिबेट प्रतियोगिता में जेसीआई भरतपुर की सृष्टि विजेता रहीं । जेसीआई भरतपुर को सर्वश्रेष्ठ अध्याय का अवार्ड प्रदान किया गया। जेसीआई भरतपुर के अध्यक्ष जेसी डा कुलदीप शर्मा ने बताया कि ज़ोनकोन में जेसीआई भरतपुर को विभिन्न कैटेगरी में दस से भी अधिक अवार्ड मिले और इसके साथ ही जेसीआई भरतपुर को राष्ट्रीय स्तर का नेशनल लेवल टैलेंट सर्च का विनर अवार्ड मिला जिसके कारण जेसीआई भरतपुर ने पूरे राजस्थान ही नहीं अपितु पूरे हिंदुस्तान में जेसीआई भरतपुर ने अपना परचम फहराया। पूर्व में भी जेसीआई भरतपुर सामाजिक सरोकारों के काम करने के कारण पूरे ज़ोन में सम्मान पा चुका है।
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
चार साल बाद लौट रही है ‘पाताल लोक’, सीजन-2 का प्रीमियर 17 जनवरी से
December 23, 2024
8:31 pm
ASUS ने लॉन्च किया 16 इंच का पावरफुल गेमिंग लैपटॉप Asus V16 (V3607), जानें कीमत और फीचर्स
December 23, 2024
8:28 pm