गांव में लूट की वारदात का खुलासा 4 मुलजिम गिरफ्तार, स्कार्पियो गाडी जब्त

महानिरीक्षक महोदय रेंज उदयपुर अजयपाल लाम्बा आईपीएस व पुलिस अधीक्षक महोदय जिला राजसमंद सुधीर जोशी आईपीएस के द्वारा गंभीर प्रकृति के त्वरित खुलासे के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत अति० पुलिस अधीक्षक राजसमंद शिवलाल बैरवा व वृत्ताधिकारी महोदय, वृत्त नाथद्वारा दिनेश सुखवाल के सुपरविजन में सुनील शर्मा थानाधिकारी पुलिस थाना श्रीनाथजी मंदिर के द्वारा कार्यवाही करते हुए,पंकज पालीवाल उपली ओडन ने एक लिखित रिपोर्ट पुलिस थाना श्रीनाथजी मंदिर पर दर्ज कराई, दिनांक 04.10.2023 को करीब तीन बजे दिन मे उपली ओडन पुल के पास पान की दुकान पर मै व मेरे चार दोस्त बैठे हुए थे, तभी एक काले रंग की स्कॉर्पियो का जिसके रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 27 यू.सी. 0641 आकर रूकी और उसमें करीब 10 से 15 लोग उतरे जिसमे से एक ललीतसिंह निवासी केलवाडा भी था, और हम चारों के साथ मारपीट करने लगे व अपने हाथ में धारदार हथियार तलवार लट्ठ लेकर हमारे साथ मारपीट की। इन लोगों द्वारा हमे जान से मारने के उद्देश्य से धारदार तलवार से वार किया जिसमें मुझ प्रार्थी के सिर, कमर, पैर चेहरे पर गंभीर चोटे आई व मेरे दोस्तों के भी गंभीर चोटें आई। इनके द्वारा पान की दुकान ज्युस की दुकान पर अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर दुकानो में तोडफोड कर दुकान के गल्ले में रखे पैसे लूट लिये व मुझ प्रार्थी व पंकज के गले की चौन भी लूट ली।

कुछ देर बाद वहा हो हल्ला होने से मारपीट करने वाले भाग गये जाते हुए धमकी दी की अगली बार बदुंक लेकर आयेंगे तुम सब को जान से मारेंगे। ये सभी लोग एक गैंग बनाकर अवैध रूप से शराब का धंधा करते हैं तथा आज भी गाडी में शराब रखी थी। ये सभी लोग खूंखार प्रवृति के है तथा एक नाजायज गैंग बना रखी है। इस लिखित रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 63 / 2023 धारा 427,452, 307,397,506 भादंसं के अंतर्गत दर्ज किया जाकर प्रकरण का अनुसंधान श्री राजेन्द्रसिंह उपनिरीक्षक के द्वारा कार्रवाई करते हुए, उक्त अपराध की गंभीरता को देखते हुए वारदात के खुलासे के लिये थानाधिकारी सुनील शर्मा के द्वारा राजेन्द्र उपनिरीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया, जिनके द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वारदात का शीघ्र ही पर्दाफाश करते हुए घटना में काम में ली गई स्कार्पियो गाडी के साथ ही वारदात में शामिल निम्न चार अभियुक्तगण को दिनांक 08.10.2023 को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुलजिमानों को न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया जायेगा, और घटना में काम लिये गये हथियारों की और लूटी गई राशि की बरामदगी के प्रयास किये जायेंगें।

चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

1- श्री लालसिंह पिता दलिंगसिंह जाति चदाणा राजपुत उम्र 23 साल निवासी खैराण पुलिस थाना केलवाडा जिला राजसमंद

2- भेरूसिंह पिता तोलसिंह जाति चदाणा राजपूत उम्र 23 साल निवासी भूतालाल पुलिस थाना बडगांव जिला उदयपुर

3- नाहरसिंह पिता भीमसिंह जाति खरवड राजपूत उम्र 21 साल निवासी बलिचा, हल्दीघाटी पुलिस थाना खमनोर जिला राजसमंद

4- दीपक बलाई पिता पप्पूलाल जाति बलाई उम्र 19 साल निवासी गुडला पुलिस थाना नाथद्वारा जिला राजसमंद,

पुलिस टीम में मौजूद सुनील शर्मा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना श्रीनाथजी मंदिर राजेन्द्रसिंह, हीराराम एचसी, राधे कानि आदि।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत