खानपुर, झालावाड़ 09 अक्टूबर। बालाजी ग्रुप खानपुर द्वारा बालाजी एजूकेशन ट्रैनिंग सैंटर बालाजी हाउस केशर विहार कॉलोनी में स्किल मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें बालाजी ग्रुप के डायरेक्टर योगेश सुमन बालाजी ने बताया की आने वाले समय में डिजिटल एजूकेशन सोशल मीडिया के माध्यम से आय कैसे प्राप्त करें व भारत सरकार एव राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही कोशल विकास से जुड़ी हुई सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान सेमिनार में कौशल विकास ब्लॉक कॉर्डिनेटर भारत कुमार गॉड बालाजी एजूकेशन ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर रिंकू सुमन एव बालाजी ग्रुप के सदस्य नवीन राठौर,चेतन सुमन,विजय सुमन,दीपक गोतम गोलाना ,मुकेश सुमन ,ललिता बैरवा,चारुल पार्थ,किरण सुमन सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 230