Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ईआरसीपी परियोजना को लेकर केन्द्र सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ बारां में 16 अक्टूबर को होगी शुरुआत

बारां 10 अक्टूबर। केन्द्र सरकार द्वारा ईआरसीपी परियोजना को लेकर की गई वादा खिलाफी को सम्बन्ध में जिला कांग्रेस कमेटी की मंगलवार को बैठक सम्पन्न हुई।

युवक कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शरद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी बारां ने केन्द्र सरकार द्वारा राजस्थान के 13 जिलों के लिए जीवनदायिनी मानी जाने वाली ईआरसीपी परियोजना को लेकर की गई वादा खिलाफी को लेकर आगामी 16 अक्टूबर को बारां जिले से शुरू होने जा रहे जन-जागरण अभियान को लेकर तैयारी बैठक ली गई।

बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना केम्पेन काम किया दिल से कांग्रेस फिर से, के नाम से 16 अक्टूबर से जन जागरण अभियान शुरू करेगी और शुरूआत केन्द्र सरकार की ईआरसीपी परियोजना को लेकर की गई वादा खिलाफी के खिलाफ जन जागरण अभियान से करेंगे। इस अभियान की शुरूआत प्रमुखता के साथ बारां जिले से होगी जिसमे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, प्रदेष प्रभारी सुखजिन्द सिंह रंधवा, प्रदेष अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अषोक गहलोत सहित कई कांग्रेस के नेता बारां पधारेंगे।

विधायक पानाचंद मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक दिन में दो जिलों में जन जागरण अभियान चलाएगी ओर 13 जिलों में जन जागणर अभियान की शुरूआत होगी। यह जन जागरण अभियान मण्डल स्तर पर चलाया जाएगा जिसमें पंचायत एवं बूूथ के लोग मण्डल स्तर पर नारे, झण्डों के साथ जन जागरण अभियान करेंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत