भीलवाडा़ जिले की बिजौलिया माण्डलगढ़ तहसील की आठ पंचायतो को शाहपुरा में शामिल करने का विरोध कर रहे है! आठों पंचायतों के ग्रामीणो व आमजन द्वारा मांग की जा रही है कि इन पंचायतो को पुनः भीलवाडा़ जिले में शामिल किया जाए अन्यथा आमजन द्वारा आगामी चुनावों में मतदान का बहिष्कार किया जायेगा। ग्रमीणो द्वारा चुनावों में राजनेताओं को इन आठ पंचायतो में प्रचार करने व आने पर विरोध किया जायेगा। विरोधस्वरूप आठों पंचायतों के ग्रामीणों व आमजन द्वारा क्रमिक अनशन किया जा रहा है। विरोध में आठों पंचायतों के सरपंच, जनप्रतिनिधी,जलीन्द्री पूर्व सरपंच विजय कुमार तिवाडी, मनोहर लाल बंजारा, नंद सिंह सहित स्थानीय क्षेत्रों के ग्रामीण व आमजन उपस्थित है।
ये भी पढ़ें: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़े, अधेड़ पर बदमाशों ने लाठी- डंडे और गंडासों से हमला कर की हत्या
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 98