-श्री वेंकटेश ब्रह्मोत्सव को लेकर तैयारियां जोर शोर से
उदयपुरवाटी l निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में श्री वेंकटेश तिरुपति बालाजी मठ लोहार्गल धाम सिद्ध पीठ वेंकटेश देवस्थान पर आगामी 24 अक्टूबर को दशहरे के पर्व पर श्री वेंकटेश ब्रह्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा l श्री वेंकटेश तिरुपति बालाजी मठ लोहार्गल धाम के श्री श्री 1008 वेंकटेश लोहार्गल पीठाधीश्वर स्वामी अश्विनी दास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि कि आगामी 24 अक्टूबर को श्री वेंकटेश बालाजी जन्मोत्सव के पावन पर्व पर मंदिर परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें फूल बंगला झांकी प्रातः 11:15 बजे, महा आरती दर्शन प्रातः 11:30 बजे , भजन अमृत संध्या दोपहर 12:00 बजे , महाप्रसाद भंडारा दोपहर 12:30 बजे से आपके आगमन त l मेरी जमीन को विवाद ओ ठीक है चालू होगा l मिली जानकारी के अनुसार दूरदराज से आए हुए श्रद्धालु भंडारे में प्रसादी ग्रहण करेंगे l मंदिर परिसर में श्री वेंकटेश ब्रह्मोत्सव को लेकर तैयारियां जोर-जोर से चल रही है.