अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं ने जाने बाल विवाह के दुष्परिणाम

पिपराली / देवगढ़ : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ में गायत्री सेवा संस्थान के द्वारा एक्सिस टु जस्टिस फेज 2 के तहत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें गायत्री सेवा संस्थान के जिला प्रभारी मुकेश कुमार सैनी ने बालिकाओं को बाल विवाह मुक्त अभियान, बाल श्रम, पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बालिकाओं को जागरूक किया। इस अवसर पर बाल अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक गार्गी शर्मा ने बालिकाओं को बताया की निडर होकर पढ़ने के साथ अच्छे संस्करो अनुसाशन के साथ सरकारी सेवाओं, व्यवसाय में हर कार्य मे अव्वल रहकर परिवार का सहारा बनें । जो कार्य लड़के कर सकते है अपना आत्मविश्वास बनाये रखें वो लड़कियां भी कर सकती । क्षेत्र में अगर बाल विवाह को लेकर कोई भी शिकायत रहती है तो 1098 पर कॉल कर सकते है।

विद्यालय प्रिंसिपल भींवाराम ने कार्यक्रम की सराहना की आगे भी ऐसे जागरूकता के कार्यक्रम के आयोजन होते रहने चाहिए । सामाजिक सरोकारों से जुड़े विवेकानंद युवामण्डल सदस्य शंकर सैनी ने कहा की बालिकाओं के लिए कहा की अनुशासन और अच्छे संस्करो का अनुशरण जीवन मे जरूरी है खुलकर अपना जीवन संवारे वर्तमान समय सोसलमीडिया का है बहुत से बच्चें अपनी समस्याएं छुपा जाते है फिर तनाव में आ जाते है ऐसा न करें अपने अभिभावकों को और विद्यालय स्टाफ को समय पर बताए सब समाधान है । कार्यक्रम में 376 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक भींवाराम रणवीर सिंह ओम प्रकाश ढाका मुकेश कुमार जोशी कैलाश चंद, करणी सिंह सुरेश कुमार सैनी विमला मील रंजना शर्मा शशि कला शर्मा सरोज देवी सरोज चौधरी संस्था के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत