Search
Close this search box.

देश प्रेम के गीत और सारिका सिंह के मेलोड़ी गीतों पर झूमें दर्शक

-हिन्दुस्तान जिन्दाबाद था, है और रहेगा….

-छाया जूनियर अनिल कपूर, समीर सरगम ने बांधा समां

बारां 12 अक्टूबर। डोल मेला रंग मंच पर बुधवार की रात गोल्डन इवेन्ट मेलोड़ी नाईट की शानदान प्रस्तुति पर दर्शक झूम उठे। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए कई बार मशक्कत करनी पड़ी। डोल में मेले में अब तक के कार्यक्रमों में यह आयोजन भीे आकर्षक रहा।
गणेश वंदना के बाद राजस्थान फेम गायक कलाकार समीर सरगम ने अपने बेहतरीन अंदाज में कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होने देश भक्ति के गीत गाकर दर्शकों में जोश भर दिया। संदेशे आते है, हमें तड़फाते है…, उड़जा काले कावा…. ये देश है वीर जवानों का…. तेरी मिट्टी में मिल जावां… आदि नाॅन स्टाॅप हिट्स पर उन्होनें दर्शकों की खूब तालिया बटोरी। उन्होने सनी पाजी के डायलोग हिन्दुस्तान जिन्दाबाद था, है और रहेगा…. तथा गजलों के माध्यम से भी दर्शकों को आकर्षित किया। कार्यक्रम का आकर्षक का केन्द्र रहे जूनियर अनिल कपूर महेन्द्र सक्सेना।

अनिल कपूर के हुबहु अंदाज में वन टू का फोर, फोर टू का वन….. जैसे फिल्मी गानों की प्रस्तुति पर खचाखच भरे पांडाल में भीड़ अनियंत्रित हो गई। जिसे सम्भालने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। वाॅलीवुड गायिका सारिका सिंह ने मेलोड़ी गीतों सहित कई नये फिल्मी गीतों पर आकर्षक गाने गाकर महफिल लूट ली। केसरियां बालम पधारों म्हारे देश…. पर पूजा की भंवई नृत्य प्रस्तुति को भी दर्शको ने खूब पसंद किया। चितौड़ से आई राधा रंगीली, रिया, आरती, दिव्या आदि ने सपना चैधरी फेम बन्दूक चलगी रे… के साथ कई नई फिल्मो के गीतों पर शानदार चित्रहार पेश कर श्रोताओं को मोहित किया। सधेसधाये कार्यक्रम की प्रस्तुति इनती बेहतर थी कि महिलाओं की अपार भीड़ सहित श्रोता रात 2 बजे तक पांडाल में बैठे रहे।

ये भी पढ़े : बीजेपी सांसद सुखबीर जौनपुरिया ने कहा – सचिन पायलट के मुख्यमंत्री बनने के आसार दूर-दूर तक नहीं

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत