-दो दिन नामांकन के बाद अगर आवश्यक हुआ तो 5 नवंबर को होगा मतदान
शाहपुरा न्यूज – अजीतगढ़ शहर में आजादी से पूर्व वर्ष 1945 में स्थापित श्री कृष्ण गोशाला के प्रबंधन कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद निर्वाचन को लेकर विगत दिनों सदस्यता अभियान के बाद आज और कल नामांकन पत्र दाखिल किए जायेंगे। यदि आवश्यक हुआ तो 5 नवंबर को अध्यक्ष पद के लिए शहर के चौपड़ बाजार स्थित शिवालय में मतदान करवाया जाकर इसी दिन मतगणना का कार्य किया जाएगा। गोशाला कार्यवाहक अध्यक्ष चैतन्य मीणा ने बताया कि गोशाला के सदस्य बनने के लिए 18 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सदस्यता अभियान चलाया गया था, जिसका प्रकाशन 9 अक्टूबर को कर दिया गया है। अब अध्यक्ष पद के लिए 14 व 15 अक्टूबर को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक श्री कृष्ण गोशाला कार्यालय से सूची के सदस्यों में से कोई भी 500 रुपए शुल्क देकर नामांकन फॉर्म भर सकता है, फॉर्म निशुल्क मिलेगा। 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच तथा 20 अक्टूबर शाम 5 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
इसके बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची और चिन्ह आवंटन किए जायेंगे। अगर आवश्यक हुआ तो 5 नवंबर को सुबह 11 से शाम 3 बजे तक शहर के मुख्य चौपड़ बाजार स्थित शिवालय में मतदान करवाया जायेगा। मतदान समाप्ति के तत्काल बाद मतगणना की जाकर परिणाम घोषित जायेगा। 6 नवंबर को नए अध्यक्ष को मुख्य चौपड़ बाजार में ही शपथ व पदभार संभलाया जाएगा।13 नवम्बर तक अध्यक्ष गोशाला सदस्य सूची में से कार्यकारिणी का गठन करके घोषणा करेगा। 20 नवंबर को नवीन कार्यकारिणी को श्री कृष्ण गोशाला परिसर में शपथ और पदभार ग्रहण कार्य करवाया जायेगा। निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया अधिसूचना में पूर्व घोषित 15 सदस्यीय निर्वाचन कमेटी संपादित करेगी।
मीणा ने बताया कि निर्वाचन कमेटी का कोई सदस्य अध्यक्ष का नामांकन नही भर सकेगा। अगर चुनाव लडने का इच्छुक है तो पहले निर्वाचन कमेटी से इस्तीफा देना होगा। वहीं निर्वाचन कमेटी अध्यक्ष को निर्वाचन कमेटी के उस सदस्य के साथ पर अन्य सदस्य नियुक्त करने का अधिकार होगा।