आओ घर घर अलख जगायें – बनकर सारथी, 25 नवम्बर को हम वोट दिलवाएं : इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी
बून्दी 13 अक्टूबर। मतदाता जागरूकता अभियान के जिला स्तरीय आयोजनों की श्रृंखला में स्काउट गाइड्स ने जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी के नेतृत्व में शुक्रवार को पैच ग्राउंड स्थित भारत स्काउट गाइड प्रांगण में मतदाता जागरूकता पर संगोष्ठी, स्वीप-गतिविधियों, व सारथी प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ शतप्रतिशत मतदान हेतु व्यापक जनचेतना के लिए बिगुल बजाया। मतदाता जागरूकता के इस आयोजन में दो सौ से अधिक स्काउट गाइड, रोवर रेंजर व दक्ष प्रशिक्षकों ने भाग लिया।
आगामी विधानसभा चुनाव हेतु स्काउट गाइड को अपने समीपस्थ मतदान बूथों पर असक्षम व्यक्तियों बुजुर्गों, गम्भीर बीमार मतदाताओं को लाने ले जाने में मददगार “सारथी” भूमिका के निर्वहन व हर घर से हो शतप्रतिशत मतदान थीम हेतु जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी ने विभिंन्न संस्थाओं, कॉलेज के ग्रामीण व शहरी स्काउट गाइड को विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया। तीन घंटे से लंबे सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए डॉ तिवारी ने स्काउट गाइड को वोटर हेल्पलाइन डिजिटल ऐप, मतदाता की सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर 1950, आचार संहिता के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया। उन्होंने भय, नशा या नोट रहित सोच समझकर निर्भीक होकर मतदान में सहायता हेतु जागरूक किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक विश्वजीत जोशी ने जागृति गीतों, रोवर लीडर जितेंद्र कुमार शर्मा ने स्वीप डेमोस्ट्रेशन, इलेक्शन केंपस एम्बेसडर आतिश वर्मा ने प्रयोगिक गतिविधियों, संस्था प्रधान मांगीलाल चित्तौड़ा ने स्काउट भूमिका, गगनदीप सिंह व हँसराज चौधरी ने जागरूकता कार्यों,रक्षिता शर्मा व अर्चना गुप्ता ने गाइड बालिकाओं की भूमिका से रूबरू करवाया। इससे पूर्व इलेक्शन आइकॉन के नेतृत्व में संभागियों ने प्रश्नोत्तरी व अभिव्यक्तियाँ प्रस्तुत की। जन चेतना कार्यक्रम में मतदान जागरूकता नारों, बैनर को लेकर “हर घर अलख जगायेंगे सारथी बनकर वोट दिलवाएंगे” नारों वातावरण को गुंजित कर दिया।बइस अवसर पर मतदान जागरूकता की शपथ दिलवाई गयी व विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम का संचालन ट्रेनिंग काउंसलर ओंकार सिंह हाड़ा ने किया। संयुक्त सचिव गाइड कैप्टेन उम्मेहबीबा ने लोकतंत्र निर्माण में शत प्रतिशत मतदान की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए आभार प्रकट किया।