भाजपा किसान मोर्चा ने सांगोद में गायनिलोजिस्ट डॉक्टर की नियुक्ति की मांग की

-चिकित्सा सुविधा जनता का संवैधानिक मूलाधिकार, तुरंत लगाना चाहिए गायनीलोजिस्ट चिकित्सक : नायक

कोटा 13 अक्टूबर । भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश नायक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कोटा जिले के सांगोद के सरकारी अस्पताल में गायनिलोजिस्ट चिकित्सक की मांग को लेकर सीएमएचओ डा. जगदीश सोनी को ज्ञापन दिया। नायक ने बताया कि कोटा जिले की सांगोद तहसील के सरकारी अस्पताल में लंबे समय से गायनीलोजिस्ट चिकित्सक नही है जिससे प्रसव कराने का कार्य सिर्फ एएनएम नर्स के भरोसे ही चल रहा है साथ ही डिलेवरी नॉर्मल नही होने की स्थिति में प्रसूता को कोटा रेफर कर दिया जाता है जिससे कई बार तो मार्ग ने ही प्रसव हो जाता है या घर पर ही दाई से प्रसव करवाना पड़ता है इससे जच्चा और बच्चा दोनो की जान पर आफत बनी हुई है। एक तरफ तो मातृ और शिशु मृत्यु दर घटाने के लिए विश्व स्वास्थ संगठन और सरकारों द्वारा वैश्विक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है वही दूसरी तरफ सांगोद जेसे बड़े कस्बे और तहसील मुख्यालय में प्रसव का कार्य सिर्फ एएनएम नर्स के भरोसे होना दुर्भाग्य का विषय है।

पार्षद सोनू धाकड़ ने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पाना जनता का संवैधानिक मूल अधिकार और आवश्यक सेवा है जो किसी आचार संहिता के दायरे में नही आता इसलिए निर्वाचन आयोग को जनता के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए सांगोद में चिकित्सक नियुक्त करने चाहिए। नायक ने बताया कि सीएमएचओ ने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए सांगोद में गायनी चिकित्सक की नियुक्ति का आग्रह भी किया है। और अगर फिर भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नही बचेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता सुनील शर्मा, नवल राठौड़,नवनीत नागर,मंजीत सिंह तंवर,लोकेश गुप्ता,कमल गुर्जर,हरीश नायक,विश्वनाथ नामा आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत