बूंदी, 14 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण चौथेे दिन शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर एवं महाविद्यालय के भवन में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में मतदान दलों को पांच कक्षों में मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षकों ने मतदान के लिए नियुक्त पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराना पूरे मतदान दल की जिम्मेंदारी है। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों के 100 मीटर के दायरे में मतदाता व अधिकृत व्यक्तियों के अलावा किसी का प्रवेश नहीं हो इस बात को विशेष ध्यान रखा जाए। प्रशिक्षण में मतदान के दौरान काम आने वाले विभिन्न प्रपत्रों के संधारण की जानकारी भी दी गई। इस दौरान ईवीएम व वीवीपेट मशीनों के रख रखाव व उपयोग के बारे में प्रायोगिक जानकारी दी गई।
दक्ष प्रशिक्षक सतीश जोशी, नवनीत जैन, ओम प्रकाश शर्मा, संजय गुप्ता, सेवक सिंह, नवप्रभात दुबे, भूपेंद्र शर्मा, महेश शर्मा, चंद्र प्रकाश राठौर, ओमप्रकाश माली, जाकिर हुसैन अंसारी, डॉ. अनिल खत्री व कौशल किशोर जैन ने मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया। पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-प्रथम क्रमांक 901 से 1075 तक का प्रशिक्षण राजकीय महाविद्यालय तथा क्रमांक 1076 से 1200 तक का प्रशिक्षण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ।
प्रशिक्षण में क्या सीखा, मौके पर ही हुई परीक्षा
दक्ष प्रशिक्षकों ने पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों के कर्तव्यों ईवीएम का संचालन एवं मतदान के दौरान आने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं के संबंध में विस्तार से बताया गया। मतदान दलों को विभिन्न पहलुओं पर कार्य संपादित करने के संबंध में संपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया। मतदान दलों को विभिन्न पहलुओं पर कार्य संपादित करने के संबंध में संपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के अंत में सभी मतदान अधिकारियों का गूगल लिंक से टेस्ट आयोजित किया गया।
आज होगा द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण
प्रभारी अधिकारी (प्रशिक्षण) मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव, 2023 के लिए मतदान दलों के कार्मिकों का रविवार 15 अक्टूबर को द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारी क्रमांक 1 से 175 तक का प्रशिक्षण राजकीय महाविद्यालय, बून्दी में तथा क्रमांक संख्या 176 से 300 तक का प्रशिक्षण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बून्दी में होगा।