विधानसभा चुनाव का श्री गणेश बारां से खड़गे करेंगे – जीवनदायिनी ईआरसीपी परियोजना पर केन्द्र सरकार की वादा खिलाफी को लेकर कांग्रेस का जन जागरण अभियान

-बारां से खडगे, रंधावा, गहलोत, डोटासरा सहित कई नेता आएंगे

बारां 15 अक्टूबर। राजस्थान प्रदेष के 13 जिलों के लिए जीवनदायिनी माने जाने वाली पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को केन्द्र सरकार द्वारा लागू नही कर, की गई वादा खिलाफी को लेकर सोमवार 16 अक्टूबर को बारां जिला मुख्यालय से कांग्रेस पार्टी द्वारा जन जागरण अभियान की शुरूआत की जाएगी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे सहित कई नेता बारां पहुंचेगे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा ने बताया कि ईआरसीपी परियोजना को केन्द्र सरकार से राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर बारां जिले से जन जागरण अभियान की शुरूआत की जाएगी जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खडगे, प्रदेष प्रभारी श्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत, प्रदेष अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा सहित अनेक कांग्रेस नेता बारां पहुंचेगे। यह कार्यक्रम बारां जिला मुख्यालय पर सोमवार को राजकीय महाविद्यालय के पीछे डोल मेला तालाब परिसर में दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा।

मीणा ने बताया कि ईआरसीपी परियोजना राजस्थान के झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा, अलवर, जयपुर, अजमेर एवं टोंक 13 जिलों के लिए जीवनदायिनी है तथा इस परियोजना से वर्ष 2051 तक इन जिलों को सिंचाई एवं पेयजल हेतु पानी की पूर्ति होनी है। यह परियोजना कालीसिंध, पार्वती, मेज और चाकन उप-बेसिनों में उपलब्ध अधिशेष मानसूनी पानी का उपयोग करके और इसे बनास, गंभीरी, बाणगंगा के पानी की कमी वाले उप-बेसिनों में मोड़कर चंबल बेसिन के भीतर पानी पहुंचाया जाएगा। देष के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेष में विगत विधानसभा चुनावों से पूर्व ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना बनाने का वादा राजस्थान की जनता के साथ किया था किन्तु पांच वर्ष बीतने के बावजूद केन्द्र की भाजपा सरकार ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा प्रदान नही कर प्रदेष की जनता के साथ वादा खिलाफी की है।

राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, सचिव प्रदेष कांग्रेस कमेटी हंसराज मीणा उदपुरिया, जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा, जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया, बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल, किषनगंज विधायक निर्मला सहरिया ने कांग्रेसजनों एवं किसान भाईयों से इस जन जागरण अभियान कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी निभाते हुए सफल बनाने का आग्रह किया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत