नवरात्र स्थापना पर नगर परिषद गली स्थित चौकी वाले हनुमान मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना कर विशाल कलशयात्रा निकली

बूंदी 15अक्टूबर। राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के सदस्य भरत शर्मा ने बताया की परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन श्रीश्री 1008 बजरंगदास जी महाराज (लाल लंगोट वाले बाबा) की प्रेरणा से व परम पूज्य गुरुदेव श्री 108 बालक दास जी महाराज रामेश्वरधाम पीठाधीश्वर के पावन सानिध्य एवम् श्री मालनमासी बालाजी मित्र मंडल सेवा समिति, बूंदी द्वारा नवरात्र स्थापना के पावन अवसर पर नगर परिषद गली स्थित चौकी वाले हनुमान मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना कर विशाल कलशयात्रा शुरू हुई, जो सूर्यमल मिश्रण चौराहा से रवाना होकर सब्जी मंडी चौराहा, नागर सागर कुंड, चौहान गेट, इंदिरा मार्केट होते हुए खाईलैंड मार्केट, मीरा गेट से मालनमासी बालाजी मंदिर पहुंची।

कलश यात्रा में दो बग्गी, एक बैंड, एक घोड़ी शामिल रहे, करीब 11 सौ महिलाएं कलश लेकर व दर्जनों लोग ध्वज पताका लहराते हुए चल रहे थे। साथ ही बताया की 15 अक्टूबर रविवार से 26 अक्टूबर गुरुवार तक नवरात्रा के पावन अवसर पर प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से श्रीरामचरित मानस सहस्त्र सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। 27 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 9 बजे हवन एवं पूर्णाहूति कार्यक्रम होगा, सायं 7 बजे महाआरती के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। बूंदी शहर के सभी नागरिकों से सुंदरकांड अनुष्ठान पाठ कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।

श्री रामचरितमानस सहस्त्र सुंदरकांड अनुष्ठान पाठ के प्रवक्ता एडवोकेट पंकज रॉयल ने बताया कि कलश यात्रा में श्री मालनमासी बालाजी मित्र मंडल सेवा समिति के अध्यक्ष कमलेश गौतम उर्फ बंटी गौतम, संगीतमय सुंदरकांड पाठ वाचक बृजेश गौतम, समिति के उपाध्यक्ष हरिओम शर्मा, मनीष शर्मा, शांतिलाल जैन, कोषाध्यक्ष एडवोकेट जगदीश गुप्ता, लोकेश सैन, भोलाशंकर दुबे, कन्हैया लाल शर्मा, लोकेश शर्मा, शशांक मिश्रा, मुकेश चौपदार, कौशल सैनी, हरिप्रकाश चौपदार, संतोष कटारा, के.सी. वर्मा, अशोक शर्मा, मोनिका जाजु, रुक्मणी सेन, लीला सोमानी, अनिता गौतम, विमला साहू, शारदा नामा, रेणुका गौतम, विमला राठौर, गिरिराज गौतम, दीपक पंचोली, मनीष गौतम, पंडित दीपक शर्मा, सत्यनारायण सैनी, आदित्य शर्मा, आयुष शर्मा, डी एल मीना लाडपुर, प्रदीप मीणा, लोकेश मीणा, चौथराज मीणा, चेतन पंचोली आदि कलश यात्रा की व्यवस्थाओं एवं सफल आयोजन में जुटे रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत