Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

श्री कृष्ण गौशाला अजीतगढ़ के अध्यक्ष पद निर्वाचन – दो दिन में मात्र एक नामांकन, चैतन्य मीणा निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

शाहपुरा न्यूज – अजीतगढ़ शहर में आजादी से पूर्व वर्ष 1945 में स्थापित श्री कृष्ण गोशाला में विगत दिनों सदस्यता अभियान और अध्यक्ष निर्वाचन के निर्धारित कार्यक्रम के तहत 14 व 15 अक्टूबर को एक मात्र नामांकन चैतन्य मीणा का दाखिल होने पर निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी जगदीश प्रसाद पारीक, सहायक निर्वाचन अधिकारी रामकिशोर कारीगर ने बताया कि श्री कृष्ण गोशाला के अध्यक्ष पद के लिए दो दिन नामांकन के निर्धारित थे, रविवार को अंतिम दिन शाम 5 बजे तक मात्र एक नामांकन चैतन्य मीणा का प्राप्त हुआ। नामांकन जांच में सही पाया गया, जिस पर शाम 5.30 बजे निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इस दौरान उपस्थित गोशाला सदस्यों ने एकमत से गोशाला की व्यवस्थाओं को सुधारने व गौसेवा के लिए तत्पर रहने का संकल्प लिया। अब नव निर्वाचित अध्यक्ष द्वारा कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। जिसका जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। नव निर्वाचित अध्यक्ष चैतन्य मीणा ने कहा कि शहर में गोशाला सनातन धर्म के साथ ही प्राचीन धरोहर है। जिसमें गोवंश की सेवा की जिम्मेदारी गोशाला कमेटी निभाती आ रही है। अब गांव के युवा से लेकर बुजुर्ग इस गोशाला से जुड़कर गौसेवा कार्य करेंगे तब ही गोशाला उत्तरोत्तर अपने प्राचीन वैभव में दिखाई देगी। उन्होंने शहरवासियों से गोशाला में यथासंभव आकर व्यवस्थाओं के लिए सुझाव देने की बात कही। इस दौरान गोशाला सदस्य विक्रम सिंह बांकावत, भरत शर्मा, मूलचंद गोठवाल, जगदीश प्रसाद स्वामी, महेश दीवान, पवन कुमावत, जेपी जाट, पूरणमल प्रजापत, नीलकमल सिखवाल, छोटू रैय्या, हेमंत पारीक, अक्षय कुमावत समेत अनेक सदस्य, ग्रामीण मौजूद थे।

गोशाला अध्यक्ष व कार्यकारिणी गठन का था यह कार्यक्रम :- 

जानकारी मुताबिक गोशाला के सदस्य बनने के लिए 18 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सदस्यता अभियान चलाया गया था, जिसका प्रकाशन 9 अक्टूबर को कर दिया गया है। अब अध्यक्ष पद के लिए 14 व 15 अक्टूबर को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक श्री कृष्ण गोशाला कार्यालय से सूची के सदस्यों में से कोई भी 500 रुपए शुल्क देकर नामांकन फॉर्म भरने, फॉर्म निशुल्क मिला। 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच तथा 20 अक्टूबर शाम 5 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची और चिन्ह आवंटन किए जायेंगे। अगर आवश्यक हुआ तो 5 नवंबर को सुबह 11 से शाम 3 बजे तक शहर के मुख्य चौपड़ बाजार स्थित शिवालय में मतदान करवाया जायेगा। मतदान समाप्ति के तत्काल बाद मतगणना की जाकर परिणाम घोषित जायेगा। 6 नवंबर को नए अध्यक्ष को मुख्य चौपड़ बाजार में ही शपथ व पदभार संभलाया जाएगा। 13 नवम्बर तक अध्यक्ष गोशाला सदस्य सूची में से कार्यकारिणी का गठन करके घोषणा करेगा। 20 नवंबर को नवीन कार्यकारिणी को श्री कृष्ण गोशाला परिसर में शपथ और पदभार ग्रहण कार्य करवाया जायेगा। निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया अधिसूचना में पूर्व घोषित 15 सदस्यीय निर्वाचन कमेटी संपादित किया गया।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत