Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रोटरी क्लब कोटा नार्थ के गरबा रास 2023 के पोस्टर का विमोचन

कोटा, 15 अक्टूबर। नवरात्रि में मां दुर्गा की आराधना स्वरूप मनाए जाने वाले गरबा की कड़ी में रोटरी क्लब कोटा नार्थ की ओर से 20 अक्टूबर को विजय भारत भवन के लॉन में आयोजित किए जाने वाले गरबा रास 2023 के पोस्टर का विमोचन क्लब के वरिष्ठ सदस्य श्री आर आर मित्तल, श्री आनंद खंडेलवाल, डॉ अजय गुप्ता एवं डॉ राकेश नागर जी के साथ कार्यकरणीय सदस्य अरुण उपाध्याय, विनोद ममगाईं, अनुराग अग्रवाल एवं क्लब सचिव प्रवीण गुप्ता ने किया।

रोटरी क्लब कोटा नॉर्थ के अध्यक्ष रवि सिन्हा ने बताया कि 20 अक्टूबर 2023 को होने वाले डांडिया रास कार्यक्रम में आगंतुकों को गुजराती और राजस्थानी संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा। महिलाओं के समूह द्वारा हाथों में दीप लिए गरबा करते हुए मां दुर्गा की आराधना होगी। वहीं देर रात तक गुजराती, राजस्थानी, मिक्स बॉलीवुड म्यूजिक की लाइव डीजे बीट्स पर युवक युवतियां डांडिया खनकायेंगे। सभी भाग लेने वाले को राजशाही सोना चाय की तरफ से उपहार एवं निशा स्टेशनरी की तरफ से अवार्ड दिए जायेंगे। क्लब के सभी कार्यकरणीय सदस्यों के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरा प्रयास एवं प्रबंध किये जा रहे है।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत