बारां, 17 अक्टूबर। राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्येनजर आबकारी आयुक्त राजस्थान द्वारा राज्यभर में चलाए जा रहे निरोधात्मक अभियान एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र गुप्ता के निर्देशानुसार जिला में मंगलवार को आबकारी थाना शाहबाद के संवेदनशील क्षेत्र ग्राम खण्डेला में बंजारा बस्ती में अवैध हथकड़ शराब के निर्माण, भण्डारण के 2 अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए है। दोनों प्रकरणों में अभियुक्त मौके पर मौजूद नहीं होने के कारण फरार है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। कार्यवाही के दौरान कुल 18 लीटर अवैध हथकड़ शराब एवं बस्ती के नजदीक वन भूमि में पत्थरों के बीच छिपाकर रखी गई जरीकेनों में करीबन 700 लीटर वॉश काबिल कशीदगी शराब बरामद की गई। जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। निरोधात्मक कार्यवाही में जिला आबकारी अधिकारी अजय जैन, आबकारी थाना शाहबाद प्रहराधिकारी प्रमोद सिंह, एवं आबकारी थाना छबड़ा प्रहराधिकारी मदन लाल मीणा के साथ आबकारी निरोधक दल बारां, शाहबाद व छबड़ा का जाब्ता सम्मिलित रहा।
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
ढाका में पाकिस्तान ISI चीफ की यात्रा: भारत के खिलाफ नई साजिश का अंदेशा
January 23, 2025
11:13 am
बिहार में गोलियों की गूंज: बाहुबली अनंत सिंह और गैंगस्टर सोनू-मोनू के बीच झड़प, 3 FIR दर्ज
January 23, 2025
10:59 am
महाराष्ट्र में दर्दनाक रेल हादसा: जलगांव में 12 यात्रियों की मौत, 15 घायल
January 23, 2025
10:54 am