भाजपा व कांग्रेस के बीच हुई हाथापाई

राजसमंद। कांकरोली स्थित चौपाटी पर बीती शाम को 8:30 बजे एक न्यूज़ चैनल द्वारा डिबेट करवाई गई, जिसमें भाजपा व कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे, इसमें चुनावी नीति को लेकर पूर्व में क्या कार्य करवाए गए एवं व्यक्तिगत सवालों पर दोनों पार्टियों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, हाथापाई की शुरुआत हो गई। ऐसे में आचार संहिता के चलते अगर ऐसा माहौल बनता है तो यह गलत है । अभी तो चुनावी माहौल शुरू ही हुआ है और अभी ऐसी हरकतें होने लग गई। जबकि सभी पार्टियों को शांति से अपने कार्य की समीक्षा करनी चाहिए, पर ऐसा नहीं होने की वजह से बेकाबू होकर दोनों पार्टी आपस में बातो से झगड़ने लग गए, इस बीच हेमंत रजक पार्षद कांग्रेस द्वारा समझाइस करते हुए नजर आए वहीं  दोनों पार्टियों को अलग करनें के लिए वही की जनता आकर दोनों पार्टियों को समझाया। इस बात से ऐसा लगता है कि, इस माहौल को देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाला चुनाव का फैसला जनता सोच समझकर करेगी। जब सभापति अशोक टॉक को पूछा गया तो उन्होंने यही बताया की ऐसी बातें और विचार विमर्श होते रहते हैं। बीजेपी के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहन कुमावत को पूछा तो उन्होंने यह जवाब दिया कि जो बड़े पदों पर  होने के बावजूद भी अगर ऐसा कोई काम करते हैं तो वह अनिंदनीय है ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत