श्याम जागरण मे कलाकारों ने भगवान के भजनों से बांधी समा, जमकर नाचे महिला पुरुष श्याम भक्त, देर रात तक गूंजे श्याम के जयकारे भक्ति मय हुआ क्षेत्र का माहौबारां जिले में शारदीय नवरात्र पर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह मां दुर्गा की झांकी, सजाकर मां की आराधना की जा रही है कहीं डांडिया का आयोजन रखा जा रहा है तो कहीं भजन संध्या का जिसमें रोज सैकड़ो की तादाद में लोग पहुंचकर धर्म लाभ उठा रहे हैं वही बुधवार रात्रि को शहर के समीप फतेहपुर कस्बे में यादव युवा मंडल द्वारा सजाई गई मां दुर्गा की झांकी स्थल पर मंडल द्वारा श्री खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन रखा गया जिसमें खाटू श्याम का दरबार सजाया जहां खाटू श्याम से आए कलाकार ऋतिक कालरा, ज्योति प्रजापति पायल कसेरा दीपेश शर्मा ने खाटू श्याम सहित मां के भजनों की आकर्षक प्रस्तुति दी ढोलक पर संगत विशाल गॉड व कीबोर्ड पर दीपक कसेरा पेड़ पर जितु जोगी ,ढोल पर रघु ने संगत की वही दिनेश नागर ने श्री श्याम का आकर्षक दरबार सजाया जहां सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालु उमड़े भगवान के भजनों ज्यकारो से क्षेत्र का माहौल देर रात्रि तक गूंजता रहा.
अयोजन समिति के कैलाश सोन प्रदीप सोन, सोनू यादव, मोनू यादव, विनोद सोन ,आशु सोन आदी ने बताया कि समाज के युवाओं द्वारा सजाई गई मां की झांकी स्थल पर नित नए कलाकारों द्वारा भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाती है जिसके तहत रात्रि को खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन रखा गया जिसमें खासी तारक में श्रद्धालु उमड़े और धर्म लाभ उठाया जागरण भोर होने तक चला.