बारां, 19 अक्टूबर। सार्वजनिक नवरात्र उत्सव समिति राजपुरा वार्ड में धूमधाम से माताजी का जगराता हुआ। दिल्ली के कलाकारों द्वारा बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गई। समिति के अध्यक्ष कुशलपाल प्रजापति ने बताया कि 40वें वर्ष में भी शहरवासियों एवं गणमान्य नागरिकों के सहयोग से इस वर्ष भी नवरात्र उत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें 19 अक्टूबर की रात्रि में दिल्ली की चिराग ग्रुप एण्ड पार्टी द्वारा माता के दरबार में बेहतरीन झांकियां प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम प्रारंभ में समिति के वरिष्ठ सदस्य नरेश सेन एवं विजेंद्र प्रजापति के आकस्मिक निधन पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। एवं उनकी माताओं को सम्मान किया गया। इस झांकी में विशेष रूप से कलकत्ता की काली के रूप में प्रस्तुत की गई झांकी को जनता ने बहुत सराहा।
संस्थान के महामंत्री सुनील सेन के अनुसार इस अवसर पर माताजी के गुणगान करने वाले कलाकार लालचंद प्रजापति, झुगनू प्रजापति, प्रेम कुशवाह, भुनेश, पुरूषोत्तम प्रजापति एवं माताजी को प्रतिदिन नए-नए रूप में प्रदर्शित करने वाले श्रृंगार कलाकार सुरेश चंदेल, मुन्ना चंदेल, अमन सेन, शोभित शर्मा, करण प्रजापति, आयुष, गौरव को विशेष रूप से प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वहीं संस्थान के कोषाध्यक्ष योगेश मुनीम प्रजापति ने बताया कि वार्ड के जमादार राजू व समिति के पूर्व अध्यक्ष आकाश प्रजापति व हितेश चंदेल को वार्ड के वरिष्ठ सत्यपाल, प्रेम मिर्ची, हरिओम पीएनबी, हिम्मतलाल गोप के द्वारा समारोह में प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की बेहतरीन प्रस्तुति के लिए वार्डवासियों एवं पुलिस के सहयोग के लिए समिति की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।