राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माल का खेड़ा के खिलाडियों द्वारा 67 वी राज्य स्तरीय स्कूली वूशु प्रतियोगिता अजमेर में अयोजित हुई जिसमे अंशुल बलाई स्वर्ण पदक 40kg,चिंटू बंजारा कास्य 70kg, भूपेन्द्र बंजारा कास्य 56kg, अर्जुन बंजारा कास्य 52kg पदक जीतकर विधालय आने पर विद्यालय परिवार द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार शर्मा और शारीरिक शिक्षक भंवर लाल मीणा , सयोजक हेमंत कुमार मीणा समस्त विधालय परिवार द्वारा कोच नरेंद्र सिंह शक्तावत का आभार व्यक्त किया। जिला वूशु संघ के सचिव नरेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि भीलवाड़ा जिले से वूशु खेल में पहला खिलाड़ी जिसका राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुवा हैं
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 131