मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर, ऐसे आयोजनों से बढ़ता है भाईचारा – नरेंद्र पुरी

-सुवासा में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ लालबाई फूलबाई माताजी का एकदिवसीय मेला

बूंदी, 22 अक्टूबर। जिले के सुवासा कस्बे में लालबाई फूलबाई माताजी का एकदिवसीय मेला हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। लालबाई फूलबाई माताजी मंदिर परिसर में आयोजित हुए मेले का शुभारंभ जिला कांग्रेस महासचिव नरेंद्र पूरी, सुवासा सरपंच प्रियंका पुरी एवं ओबीसी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नवदीप पुरी के द्वारा फीता काटकर किया गया। पूर्व उप प्रधान नरेंद्र पुरी ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। ऐसे आयोजनों से ग्रामीणों में भाईचारा बढ़ता है। मेले के अवसर पर लालबाई फूलबाई माताजी मंदिर में दिनभर श्रृद्धालुओं का तांता लगा रहा। बड़ी संख्या में पहुंचे भक्त जनों ने माता जी के दरबार में हाजिरी लगाते हुए लालबाई फूलबाई माताजी की पूजा अर्चना कर भोग लगाया।

जिला कांग्रेस महासचिव नरेंद्र पुरी ने भी सर्व मंगल की कामना के साथ माता जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली की प्रार्थना की। वहीं मेले में पहुंचे ग्रामीण महिला पुरुषों एवं बच्चों ने अपने जरूरत के सामानों की खरीदारी करते हुए मेले में लगी विभिन्न खान-पान की स्टालों पर चटकारे लगाए। इस अवसर पर मां वैष्णवी युवा सेवा समिति अध्यक्ष सुरेंद्र व्यास, रविंद्र नामा, राजेंद्र शर्मा, नंद कुमार शर्मा, मनोज, नवनीत जाजू, सतीश, किशन, दिनेश मेघवाल सहित कई श्रृद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत