रामलीला मंचन में चल रहे राम केवट संवाद व भरत मिलाप लीला में मंच अतिथियों का किया सम्मान

शाहपुरा न्यूज – विराटनगर के रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में राम और केवट संवाद व भरत मिलाप लीला का मंचन किया गया। राम और भरत मिलाप के दृश्य को देखकर उपस्थित दर्शक भावुक हो गये। केवट से राम कहते है कि केवट तुम अपनी नाव से हमको गंगा पार कराओ। तब केवट कहते है कि प्रभु तुमको बिना पहचाने कैसे हम नाव में बिठाये। इस दौरान कभी – कभी भगवान को भी भक्तों से काम पड़े भजन सुनकर उपस्थित दर्शकों के आंखों से आंसू निकल पड़े। रामलीला कमेटी द्धारा किये जा रहे इस मंचन में केवट की भूमिका में वरिष्ठ कलाकार की भूमिका की दर्शकों ने जमकर सराहना किया। इस दौरान टीना यादव विधायक प्रत्याशी विराटनगर विधानसभा क्षेत्र ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने मंच के अतिथियों का माला व राम की तस्वीर देकर सम्मान और स्वागत किया। इस मौके पर रामलीला मैदान में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत