154 पेटी अवैध देशी व अंग्रेजी शऱाब जप्त

बूंदी 24 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनावों को निष्पक्ष, शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा माफिया, समाज कंटको व अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं समाज को भयमुक्त करने हेतु जिले में चलाये गये विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां के निर्देशन व वृताधिकारी वृत बूंदी नरेन्द्र कुमार पारीक के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी सदर बून्दी अरविन्द भारद्वाज के नेतृत्व में ज्ञानेन्द्रसिंह व एफ.एस.टी. टीम द्वारा रामगंज बालाजी कंचन होटल के पीछे स्थित शऱाब के ठेके के ठेकेदार द्वारा तयशुदा दूकान के पास एक कमरा बनाकर दूकान के छ्दम दरवाजा निकालकर माल का अवैध रूप से स्टोक कर रखा था, जिसे वह तयशुदा रेट से अधिक रेट पर बेचता हुआ पाया गया। जिस पर एफ.एस.टी. की सूचना पर सदर थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए लगभग 25 लाख रूपये की अवैध शऱाब अलग-अलग ब्रांड की कुल 154 पेटी व शराब बिक्री राशि 4900/- रूपये जप्त की जाकर 02 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । अनुसंधान जारी है । ऐसी कार्यवाहियां जारी रहेगी ।

गिरफ्तार आरोपी – 1. उपेन्द्र पुत्र मुरली , आयु 23 वर्ष, निवासी गोविन्दपुर बावङी, पुलिस थाना तालेङा, जिला बून्दी व 2. दयाराम पुत्र ललाराम, आयु 25 वर्ष, निवासी सरदङा, पुलिस थाना देवली, जिला टोंक ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत