कोटा 26 अक्टूबर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा के घर पर ईडी की छापेमारी की कार्रवाई पर प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष राखी गौतम ने रोष जताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस तरह के हथकंडों से कांग्रेस के नेताओं को डरा नहीं सकती।
गौतम ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई से भाजपा की घबराहट साफ़ दिखाई देती है, क्योंकि जनता आगामी चुनावों में राजस्थान में फिर कांग्रेस की सरकार लाने का मन बना चुकी है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुटता से साथ खड़े है। राखी गौतम ने रोष जताते हुए राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और महुआ विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार ओमप्रकाश हुड़ला के परिसरों पर छापेमारी की कार्यवाही पर कठोर शब्दों में निंदा की है।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 96