बारां, 26 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद के निर्देशन में विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदान का प्रतिशत 80 से 85 प्रतिशत तक ले जाने के उद्देश्य से जिले के अन्तर्गत 25 नवम्बर 2023 को मतदान दिवस पर पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्वीप दल द्वारा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के बस स्टैंड पर बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
जिला स्वीप दल के सदस्यों ने मतदाता जागरूकता गतिविधि के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी महत्वपूर्ण एप्स जैसे वीएचए, सक्षम, सी-विजिल, एवं केवाईसी की जानकारी दी एवं मोबाइल में इन्स्टॉल भी करवाया। साथ ही सी-विजिल एप के माध्यम से आचार संहिता उल्लंघन होने पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैं। जिसका समाधान मात्र 100 मिनट में निर्वाचन विभाग द्वारा कर दिया जाता है। इसके साथ ही सक्षम एप दिव्यांगजनों एवं 80 प्लस के वृद्धजनों को निर्वाचन विभाग के द्वारा घर बैठे ही वोटिंग की सुविधा, घर से मतदान केन्द्र तक लाने-ले जाने की सुविधा और व्हील चेयर की सुविधा एवं अन्य सुविधा का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। वीएचए एप द्वारा घर बैठे ही 27 अक्टूबर तक पात्र मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं।
टीम द्वारा बस स्टेण्ड परिसर एवं बसों पर स्टीकर, पोस्टर एवं बैनर लगाकर मतदाताओं को मतदान दिवस 25 नवम्बर 2023 को मतदान करने हेतु जागरूक किया। इस अवसर पर जिला स्वीप दल के सदस्य महावीर शर्मा, दिलीप कुमार अग्रवाल, राजेश गौतम, राजेन्द्र शर्मा, महिपाल सिंह एवं सोहन मीणा उपस्थित रहे।