बून्दी 27अक्टूबर। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी के नवाचारों के क्रम में शहर में आकर श्याणी बुआ ने जनसम्पर्क व संगोष्ठी के साथ मतदान जागरूकता का मोर्चा संभाला। इस अवसर पर शहर के पुराने क्षेत्र में स्थित गुजरवाड़ा क्षेत्र में महिलाओं ने परम्परागत तरीके से बुआ का भव्य स्वागत किया व मंगलगीतों के साथ भोजाईयों ने चुन्दड़ी ओढ़ाई तथा श्रीफल भेंट कर मुहँ मीठा करवाया। बुआ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित संगोष्ठी में इलेक्शन आइकॉन मुख्य वक्ता रहे अध्यक्षता बुजुर्ग मतदाता बिरमा बाई ‘नानीजी’ ने की। संगोष्ठी में मतदान जागरूकता के बीच नवमतदाता बालिकाओं के अभिनन्दन किया गया व मतदान की शपथ दिलाई गई।
मुख्य वक्ता कार्यक्रम समन्वयक जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी ने महिला मतदाताओं का शतप्रतिशत मतदान हेतु आव्हान किया। उन्होंने कहा कि जिले में महिला वोटर्स में जनजागृति की महती आवश्यकता हेतु श्याणी बुआ को आमंत्रित किया गया है जो परंपरागत परिधान में सीधी साधी गृहणी बनकर दौरा कर आकर्षक भूमिका से स्वीप अभियान में रोचक वातावरण द्वारा प्रेरित करेंगी। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण बनी मुख्य अतिथि बुआ ने महिलाओं को सहजता से आकर्षित किया ऐसे में बुआ ने अंगुली के संकेत व स्वीप प्रचार सामग्री से “श्याणी बुआ को तो भाई और भोजाईयां सूं यो ही खेणो छ क आपण सब न मलकर जरूर वोट देणो छ” शब्दों द्वारा मतदान हेतु प्रेरित किया। उन्होंने नव मतदाता बालिकाओं ज्योति सोनी, प्रियंका शर्मा, चंचल सोनी व प्राची शर्मा का माला पहनाकर अभिनन्दन किया। क्षेत्रीय महिला सुनीता श्रृंगी ने संगोष्ठी में कहा कि बोट आपणी जिम्मेदारी छ आपण न या जिम्मेदारी ईमानदारी सूं और निडर होकर निभाणी छ। संगोष्ठी में नानीजी बिरमा बाई ने कहा कि वोट देने में बुढापा बाधक नहीं है जरूर बोट करें। केंपस एंबेसडर सिद्धि नामा व अक्षरा गौतम ने जागरूकता कार्य के साथ मतदान की शपथ दिलाई। संचालन रेंजरमेट प्राची शर्मा ने किया। आंगनबाड़ी सहायिका मंजू सोनी व निर्मला शर्मा ने आभार प्रकट किया।
आयोजन में इलेवशन एम्बेसेडर आतिश वर्मा, नव मतदाता सहित सम्भागी सोनाली,प्रियंका, चंचल, सुनीता शर्मा, मंसूर,मंजू,मीना बाई, इंद्रा सोनी ने अपने मतदान करने व सबसे करवाने के संकल्प सहित अपने अपने विचार प्रकट किए ।