उधार सामान नहीं देने पर मां-बेटे से मारपीट कर नकदी लूटी – कार्यवाही नहीं करने पर एसपी से लगाई गुहार

बारां 3 नवम्बर। शहर से सटी बस्तियों व कॉलोनियों में असमाजिक तत्वों आतंक होने लगा है। उन्हें पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है। ऐसी ही एक घटना गत दिनों झालावाड़ रोड पर आमापुरा के पास हुई। जहां एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक महिला व उसके पुत्र से मारपीट कर किराने की दुकान से 4-5 हजार रूपए लूट लिए। पीड़िता द्वारा कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर उसने जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। मंगलवार को एसपी को सौंपे परिवाद में आमापुरा निवासी पीड़िता सावित्री शर्मा पुत्री जानकीलाल ने बताया कि 30 अक्टूबर को शाम 5 बजे अभिषेक बैरवा पुत्र रामकिशन व गोद्या बैरवा पुत्र रामदीन निवासी आमापुरा प्रार्थी की किराने की दुकान पर आए। दोनां ने सिगरेट व माचिस आदि वस्तुएं उधार मांगी। उधार देने से मना करने पर दोनों आरोपियों ने प्रार्थी के साथ गालीगलौच करते हुए मारपीट कर दी।

जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी ने उसी दिन कोतवाली थाने में दर्ज करा दी। लेकिन रात्रि 8 बजे आरोपी फिर अपने 3-4 साथियों के साथ उसकी दुकान पर आया तथा प्रार्थी के बाइक से टक्कर मार दी। तब प्रार्थी दुकान के बाहर ही खड़ी थी। आरोपी ने इस दौरान प्रार्थी का मोबाइल फोन तोड़ दिया, मारपीट की और दुकान के गल्ले में रखे 4-5 हजार रूपए लूट लिए। इस बीच प्रार्थी के पुत्र नितेश द्वारा बीच-बचाव किया गया, तो आरोपियों ने उसके साथ भी बेल्टों से मारपीट की। पडौसियों ने पुलिस को फोन पर इस घटना की सूचना दी। पुलिस के आने पर आरोपी भाग गए। पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन वे बाइक हाईवे पर ही छोड़कर भागने में सफल हो गए। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने से प्रार्थी को जानमाल का खतरा बना हुआ है। दोनों बच्चे घटना के बाद से ही स्कूल नहीं जा रहे हैं। आरोपी आए दिन प्रार्थी व उसके बच्चों को धमका रहे हैं। जबकि पुलिस आचार संहिता के चलते जाप्ता नहीं होने का बहाना कर रही है। एसपी से उचित कार्यवाही व सुरक्षा की मांग की है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत