Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अपार जनसमूह के साथ ललित मीणा ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष भरा नामांकन

किशनगंज 3 नवंबर : किशनगंज शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार जैन को भाजपा के प्रत्याशी के रूप में ललित मीणा द्वारा शुक्रवार को नामांकन किया गया। नामांकन दाखिल करने वाले भाजपा प्रत्याशी ललित मीणा की सम्पत्ति पिछले पांच वर्ष में कुछ खास नही बढी है।हालांकि उनकी पत्नी की आय से उनके परिवार की कुल आय ओर सम्पत्ति मे इजाफा हुआ है। नकदी से लेकर जमीन,जेवरात और कार तक उनकी संपत्ति में शामिल हो गए हैं। ललित मीणा ने 2018 के चुनाव में अपने आवेदन में दिए संपत्ति के दिए ब्यौरे में हाथ में नगदी 15 हजार व पत्नी के नकदी 5 हजार, विभिन्न बैंक खातों में जमा 15 लाख 1 हजार 967 रुपये पत्नी के खाते में 4 लाख 7 हजार 792 रुपये चल संपत्ति 23 लाख 48 हजार 967 रुपये स्थावर संपत्ति 65 लाख स्वयं की अर्जित आय 35 लाख देनदारी 8 लाख 76 हजार 897 रुपये एक बोलेरो कार स्वयं का सोना 20 ग्राम एवं पत्नी के पास 500 ग्राम सोना एवं 1 किलो चांदी दर्शायी गई थी। हालांकि उनकी देनदारी में भी काफी वृद्धि हुई है। उनकी देनदारी 8 लाख 76 हजार है।मीणा करोडपति की श्रेणी में हैं।

नामांकन पत्र में ललित मीणा ने स्व्यं की एवं विरासत मे मिली कुल चल संपत्ति 30 लाख 82 हजार रूपए से अधिक है। तो अचल संपत्ति 74 लाख रूपए की है। इसमें उनको विरासत में मिली संपत्ति भी शामिल है। मीणा की देनदारी 8 लाख 76 हजार से अधिक है। वहीं उनकी पत्नी के पास 42 लाख से अधिक की अचल सम्पति है।मीणा के नामांकन पत्र में दी गई जानाकरी के अनुसार मीणा केे पास 20 ग्राम सोना है।जबकि उनकी पत्नी के पास 500 ग्राम सोना व एक किलोग्राम चांदी है। मीणा के पास स्वयं की दो आर्टिका कार भी है। मीणा को विरासत में मिली 11.25 एकड जमीन है। निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत नामांकन फार्म में यह जानकारी दी गई है।ललित मीणा के नामांकन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा,जिला उपाध्यक्ष मनोज चौधरी,पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजय,नरेश सिकरवार,अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मजीद मालिक कमांडो, ब्रह्मानंद शर्मा,पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन,मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह हाडा व ललित मीणा के प्रस्तावक प्रह्लाद सुमन मौजूद रहे.

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत